Anant Ambani

एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) इन दिनों में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में व्यस्त हैं। मुंबई के जियो पार्क में बने इस NMACC सेंटर की ओपनिंग सेरेमनी में दुनियाभर के सितारों, उद्योगपति, जानी-मानी हस्तियों का जमावड़ा है।

इस ओपनिंग सेरेमनी में अंबानी का पूरा परिवार पहुंचा था। फंक्शन के दौरान जब मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) और अंबानी परिवार की होने वाली छोटी बहू राधिका मर्चेंट (Radhika Mderchant) ने इंट्री ली तो सबकी निगाहें जूनियर अंबानी के हाथों पर चली गई। अनंत अंबानी की लग्जरी घड़ी ने सबका ध्यान खींचा है। इस घड़ी की कीमत सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे।

यह भी पढ़ें: कार बाजार में तहलका मचाने आ रही Maruti Alto का नया मॉडल, लुक में SUV गाड़ियों को दे रही टक्कर

अनंत अंबानी की सुपर लग्जरी घड़ी

अनंत अंबानी NMACC के दूसरे दिन ब्लैक आउटफिट में पहुंचे। उनके हाथों में रेयर लग्जरी वॉच थी, जिसकी कीमत सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। अनंत अंबानी ने Patek Philippe ब्रांड की सुपर लग्जरी घड़ी पहनी थी। इस घड़ी की कीमत 18 करोड़ रुपये है। बिजनस टायकून के बेटे के हाथ में वर्ल्ड क्लास ब्रांड की घड़ी थी।

अनंत ने Grandmaster Chime watch एडिशन वाली घड़ी पहनी थी, जिसकी कीमत 18 करोड़ रुपये है। 18 करोड़ रुपये में आप दिल्ली-एनसीआर में विला खरीद सकते हैं। वहीं मुंबई में इस कीमत में आपको सी फेसिंग के फ्लैट मिल जाएंगे। 18 करोड़ रुपये में आप अपना आशियाना बना सकते हैं। हालांकि अनंत अंबानी के लिए ये चीजें आम बात है। Patek Philippe दुनिया के लग्जरी वॉच ब्रांड बनाती है। इसकी घड़ियों की कीमत लाखों में होती है। सिर्फ घड़ी ही नहीं अनंत अंबानी कार के भी शौकीन हैं।

कार के शौकीन हैं अनंत अंबानी

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी के पास लग्जरी कारों का कलेक्शन है। अनंत अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के साथ ही सादगी के लिए जाने जाते हैं। अनंत की फेवरेट कारों में सुपर लग्जरी कार रॉल्स रॉयस फैंटम, बीएमडब्ल्यू आई8, एसयूवी मर्सिडीज बेंज जी63 एएमजी, लैंड रोवर रेंज रोवर वॉग , लग्जरी सेडान मर्सिडीज बेंज एस-क्लास जैसी लग्जरी गाड़ियां शामिल है।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.