Placeholder canvas

Ambani Adani Deal: गौतम अडानी और मुकेश अंबानी के बीच हुई सबसे खास डील, दोनों बिजनेसमैन को होगा फायदा

Ambani Adani Deal: दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी (Gautam Adani) के अडानी समूह (Adani Group) और मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries Limited) के बीच एक समझौता हुआ है.

यह ‘नो-पोचिंग’ एग्रीमेंट (No-Poaching Agreement) है. बिजनेस इनसाइडर की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है. इस समझौते (Ambani Adani Deal) के चलते दोनों समूह, एक दूसरे के यहां काम करने वाले टैलेंट की हायरिंग नहीं कर सकेंगे. समझौता इस साल मई से लागू हो गया है और गौतम अडानी और मुकेश अंबानी के सभी व्यवसायों पर लागू होगा.

रिपोर्ट के मुताबिक, जो बात इस समझौते को दिलचस्प बनाती है वह यह है कि यह समझौता (Ambani Adani Deal) भारत के दो सबसे बड़े समूहों के बीच है. हाल ही में दोनों समूहों ने उन क्षेत्रों में प्रवेश किया है, जहां दूसरे की अच्छी खासी मौजूदगी है. पिछले साल अडानी समूह ने अडानी पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड के साथ पेट्रोकेमिकल क्षेत्र में प्रवेश की घोषणा की, जहां रिलायंस इंडस्ट्रीज की बड़ी उपस्थिति है. दूसरा क्षेत्र जहां उनके रास्ते टकराते हैं वह है हाई-स्पीड डेटा सेवाएं. अडानी ने 5जी स्पेक्ट्रम के लिए बोली लगाई है.

Ambani Adani Deal: नो-पोचिंग एग्रीमेंट तेजी से हो रहा प्रचलित

भारत में नो-पोचिंग एग्रीमेंट हमेशा से एक प्रैक्टिस के रूप में रहा है और भारत में तेजी से प्रचलित हो रहा है. इसकी वजह है कि टैलेंट के लिए जंग तेज हो गई है और मजदूरी की लागत बढ़ रही है. बढ़ती मजदूरी लागत कंपनियों के लिए एक जोखिम है, खासकर जहां प्रतिभा दुर्लभ है और संभावित बिडिंग वॉर इस जोखिम को बढ़ा सकती है. नो-पोचिंग एग्रीमेंट्स तब तक वैध हैं, जब तक कि वे किसी व्यक्ति के रोजगार पाने के अधिकार को सीमित नहीं करते हैं.

रिपोर्ट में कानून के जानकारों के हवाले से कहा गया है कि ऐसा कोई कानून नहीं है, जो दो एंटिटीज को ऐसे समझौतों को करने से रोके, तब तक जब तक कि वे उस क्षेत्र में वर्चस्व वाले प्लेयर न हों. अडानी ग्रुप और रिलायंस इंडस्ट्रीज का किसी भी क्षेत्र में संयुक्त आधार पर बाजार हिस्सेदारी में प्रभुत्व नहीं है.

ये भी पढ़ें: मिलिए भारत की अमीर महिला महिला से, सिर्फ 10 साल में कमाए 38700 करोड़

2021 में अडानी की हर दिन 1,612 करोड़ की कमाई

गौतम अडानी ने साल 2021 में हर दिन 1,612 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसका मतलब है कि अडानी की जेब में हर मिनट 1 करोड़ 10 लाख रुपये आए हैं. फोर्ब्स (Forbes) और ब्लूमबर्ग (Bloomberg) की दुनियाभर में अमीरों की सूची में दूसरे पायदान पर पहुंच चुके गौतम अडानी, IIFL वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट-2022 (IIFL Wealth Hurun India Rich List-2022) में शीर्ष पर रहे.

हुरुन इंडिया रिच लिस्ट के अध्ययन में गौतम अडानी और उनके परिवार की संपत्ति 10.94 खरब रुपये हो गई है, जो कि पिछले साल की तुलना में 15% अधिक है. ग्लोबल रिच लिस्ट की तरह ही इस लिस्ट में भी अडानी, रिलायंस इंडस्ट्रीज Reliance Industries के चेयरमैन मुकेश अंबानी (मुकेश अंबानी और परिवार) से कहीं आगे हैं. अंबानी की संपत्ति पिछले एक साल में 11% बढ़कर 7.95 खरब हो गई है.