Placeholder canvas

अरबपतियों की लिस्ट में दुनिया के 5वें नंबर पर पहुंचे गौतम अडानी, अंबानी से दो गुना बढ़ी अडानी की दौलत

अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी एक बार फिर दुनिया के शीर्ष अरबपतियों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर शामिल हो गए हैं. बीच में अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में आई कमजोरी की वजह से वह पांचवें पायदान से फिसल गए थे.

दुनिया के टॉप टेन अमीरों की सूची में गौतम अडानी फिर पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं. इस लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी फिलहाल दसवें नंबर पर मौजूद हैं. भारत के 2 दिग्गज कारोबारियों के बीच इस रैंकिंग में डबल का फासला हो गया है.

गौतम अडानी की कंपनी के शेयरों में उछाल के चलते उनके नेटवर्थ में इजाफा हुआ है. संपत्ति में हुई इस वृद्धि के चलते Gautam अडानी एक बार फिर से 100 अरब डॉलर के क्लब में शामिल हो गए हैं.

फोर्ब्स की रियल टाइम बिलियनर्स सूची के मुताबिक गौतम अडानी की नेटवर्थ $102 अरब डॉलर को पार कर गई है. दुनिया के टॉप 10 अरबपतियों में शामिल दूसरे भारतीय उद्योगपति रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी इस सूची में 10वें नंबर पर हैं.

फोर्ब्स की रियल टाइम बिलिनेयर्स लिस्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी की नेटवर्क करीब 90 अरब डॉलर है. इस हिसाब से गौतम अडानी की संपत्ति मुकेश अंबानी के मुकाबले $12.5 अरब अधिक हो गई है.

दुनिया के दिग्गज रईसों की सूची में गौतम अडानी से आगे एलन मस्क, बर्नार्ड अरनॉल्ट, जैफ बेजॉस और बिल गेट्स हैं. Tesla के मालिक एलन मस्क $221 अरब की संपत्ति के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं.