IMG 25052022 153434 800 x 400 pixel
IMG 25052022 153434 800 x 400 pixel

अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (SEZ) अपने निवेशकों को तोहफा देने की तैयारी में है। कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 2 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 250 पर्सेंट (हर शेयर पर 5 रुपये) का डिविडेंड देना रिकमंड किया है। अडानी पोर्ट्स के शेयर बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर फिलहाल 5 फीसदी की गिरावट के साथ 714.25 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं।

1024 करोड़ रुपये का हुआ है तिमाही मुनाफा
अडानी पोर्ट्स को जनवरी-मार्च 2022 तिमाही में 1024 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है। यह पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 21 फीसदी कम है। कंपनी को पिछले साल की मार्च तिमाही में 1,321 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था।

हालांकि, कंपनी का रेवेन्यू 6 फीसदी बढ़कर 3,845 करोड़ रुपये हो गया है। जबकि इबिट्डा करीब 19 फीसदी की गिरावट के साथ 1,858.8 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी का कहना है कि उसने 312MMT का टोटल कार्गो वॉल्यूम हासिल किया है, सालाना आधार पर इसमें 26 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है।

शुरुआत से अब तक कंपनी के शेयरों ने दिया 286% का रिटर्न
अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन के शेयरों ने इस साल अब तक 3 फीसदी का निगेटिव रिटर्न निवेशकों को दिया है। वहीं, पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों ने 6.5 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है। पिछले 5 साल के पीरियड में कंपनी के शेयरों ने 105 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न इनवेस्टर्स को दिया है।

26 मई 2017 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में अडानी पोर्ट्स के शेयर 346.95 रुपये के स्तर पर थे। 25 मई 2022 को कंपनी के शेयर 714.25 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों ने शुरुआत से अब तक 286 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.