IMG 09052022 074811 800 x 400 pixel
IMG 09052022 074811 800 x 400 pixel

राजस्थान: डूंगरपुर जिले के धंबोला थाना क्षेत्र के रास्तापाल फला मांडली छोटी गांव में एक लड़की को भगा ले जाने के शक में लड़के के घर पर हमला कर दिया गया. इस दौरान लोगों ने घर में जमकर तोड़फोड़ और लूटपाट की. घटना को लेकर धंबोला थाने में 35 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डूंगरपुर जिले के धंबोला पुलिस थाने के एसआई रतनलाल ने बताया की रास्तापाल फला मांडली छोटी निवासी कांतिलाल पुत्र मरता गमेती ने केस दर्ज दर्ज करवाया है. इसमें बताया है कि मोहन पुत्र जीवा कटारा, इटली पत्नी मोहन, गटु कटारा, हांजु, प्रभु लाल, अमरी, प्रदीप, शैलेश, राजेश, भैमा, लोकेश एवं शांति पत्नी रमेश कोसबा सहित 35 लोग मिलकर 7 मई शनिवार की रात को उनके घर पर आए.

आरोपियों ने उनकी बेटी को भगा ले जाने के शक में पीड़ित परिवार पर हमला कर दिया. आरोपियों ने हाथों में लठ-पत्थर लेकर धारदार हथियार से मारपीट की. घर में घुसकर घर के एक हिस्से आग लगा दी. घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात, 25 हजार रुपए लूटकर ले गए. घर पर पत्थर मारकर तोड़फोड़ की. साथ ही पीड़ित ने परिवार की एक महिला की स्त्री लज्जा भंग करने का भी आरोप लगाया है.

घटना की सूचना पर धम्बोला थाने से एसआई रतनलाल मय जाब्ता मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी मौके से भाग गए. कांतिलाल गमेती ने बताया कि आरोपी पक्ष के लोग ने उनके बेटे पर लड़की को भगा ले जाने का आरोप लगाकर हमला किया है. एसआई रतनलाल ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. लड़की को कहीं छुपाने की आशंका को लेकर लड़की के परिजनों ने वारदात की है जिसकी जांच की जा रही है.


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.