Placeholder canvas

80% लोगों ने टाला कार खरीदने का फैसला, दोपहिया खरीदने में भी 82℅ लोग सक्षम नहीं: रिपोर्ट

महामारी की वजह से करीब 80 फीसदी लोगों ने कार (चार पहिया) और 82 फीसदी ने दोपहिया वाहन खरीदने का फैसला टाल दिया है। मोबिलिटी आउटलुक के सर्वे के मुताबिक, इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति बढ़ते आकर्षण के कारण करीब 40 फीसदी लोग ई-दोपहिया वाहन खरीदना चाहते हैं। 2021 में यह आंकड़ा 37 फीसदी रहा था।

पिछले साल की तरह इस बार भी 33% लोग ही ई-कार खरीदने की योजना बना रहे हैं। सर्वे में कहा गया है कि इस साल वाहन खरीदने का फैसला टालने वालों की संख्या बढ़ी है। इसका मतलब है कि कोरोना के प्रकोप से उबरने में अभी समय लगेगा। 

ई-वाहनों के लिए चार्जिंग सुविधाओं पर भरोसा नहीं
सर्वे के मुताबिक, खरीदार अब समझने लगे हैं कि ई-वाहन भी परंपरागत वाहनों से मुकाबला कर सकते हैं। साथ ही ई-वाहनों पर आने वाली लागत भी किफायती साबित होगी। ई-वाहनों के लिए लोगों का बहुत अधिक खर्च नहीं करना पड़ेगा। हालांकि, चार्जिंग सुविधाओं को लेकर अभी उनके बीच भरोसा नहीं पैदा हो पाया है। सर्वे के मुताबिक, 49% लोग ऑनलाइन तरीके से वाहन खरीदना चाहते हैं।