IMG 11052022 202411 800 x 400 pixel 3
IMG 11052022 202411 800 x 400 pixel 3

हुंडई मोटर कंपनी (Hyundai Motor Company) ने मई 2022 के लिए अपनी SUV पर डिस्काउंट और ऑफर का ऐलान कर दिया है। कंपनी ये डिस्काउंट कैश, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट बोनस के तहत देगी। ये डिस्काउंट कंपनी के 3 मॉडल पर मिल रहा है। इसमें सेंट्रो (Santro), i10 निओस (i10 Nios) और ऑरा (Aura) शामिल हैं। कुल मिलाकर महिंद्रा अपनी कारों पर 48,000 रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। हुंडई i20, i20 एन लाइन, वरना, अल्काजार, टक्सन पर कोई डिस्काउंट नहीं दे रही है। वहीं, वेन्यू पर 2 से 4 महीने की वेटिंग और क्रेटा पर 3 से 8 महीने की वेटिंग चल रही है। कंपनी के किस मॉडल पर कितना फायदा मिलेगा, चलिए जानते हैं।

सेंट्रो पेट्रोल (Santro Petrol) : 28,000 रुपए तक डिस्काउंट
हुंडई सेंट्रो के पेट्रोल मॉडल पर कुल मिलाकर 28,000 रुपए तक डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसमें 15 हजार रुपए तक कैश डिस्काउंट, 10 हजार रुपए तक एक्सचेंज बोनस और 3000 रुपए तक कॉर्पोरेट ऑफर शामिल है। सेंट्रो के पेट्रोल मॉडल की शुरुआती कीमत 4.90 लाख रुपए है।

i10 निओस 1.2 पेट्रोल (i10 Nios 1.2 Petrol) : 23,000 रुपए तक डिस्काउंट
हुंडई i10 निओस के 1.2 पेट्रोल मॉडल पर कुल मिलाकर 23,000 रुपए तक डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसमें 15 हजार रुपए तक कैश डिस्काउंट, 10 हजार रुपए तक एक्सचेंज बोनस और 3000 रुपए तक कॉर्पोरेट ऑफर शामिल है। i10 निओस के 1.2 लीटर पेट्रोल मॉडल की शुरुआती कीमत 5.39 लाख रुपए है।

हुंडई ऑरा के 1.2 पेट्रोल मॉडल पर कुल मिलाकर 23,000 रुपए तक डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसमें 15 हजार रुपए तक कैश डिस्काउंट, 10 हजार रुपए तक एक्सचेंज बोनस और 3000 रुपए तक कॉर्पोरेट ऑफर शामिल है। ऑरा के 1.2 लीटर पेट्रोल मॉडल की शुरुआती कीमत 6.09 लाख रुपए है।

i10 निओस टर्बो (i10 Nios Turbo) : 48,000 रुपए तक डिस्काउंट
हुंडई i10 निओस के टर्बो मॉडल पर कुल मिलाकर 48,000 रुपए तक डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसमें 35 हजार रुपए तक कैश डिस्काउंट, 10 हजार रुपए तक एक्सचेंज बोनस और 3000 रुपए तक कॉर्पोरेट ऑफर शामिल है। i10 निओस के टर्बो मॉडल की शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपए है।

ऑरा टर्बो (Aura Turbo) : 48,000 रुपए तक डिस्काउंट
हुंडई ऑरा के टर्बो मॉडल पर कुल मिलाकर 48,000 रुपए तक डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसमें 35 हजार रुपए तक कैश डिस्काउंट, 10 हजार रुपए तक एक्सचेंज बोनस और 3000 रुपए तक कॉर्पोरेट ऑफर शामिल है। ऑरा के टर्बो मॉडल की शुरुआती कीमत 8.87 लाख रुपए है।

सेंट्रो CNG (Santro CNG) : 13,000 रुपए तक डिस्काउंट
हुंडई सेंट्रो के CNG मॉडल पर कुल मिलाकर 13,000 रुपए तक डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसमें 10 हजार रुपए तक एक्सचेंज बोनस और 3000 रुपए तक कॉर्पोरेट ऑफर शामिल है। सेंट्रो के CNG मॉडल की शुरुआती कीमत 6.10 लाख रुपए है।

निओस CNG (Nios CNG) : 13,000 रुपए तक डिस्काउंट
हुंडई निओस के CNG मॉडल पर कुल मिलाकर 13,000 रुपए तक डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसमें 10 हजार रुपए तक एक्सचेंज बोनस और 3000 रुपए तक कॉर्पोरेट ऑफर शामिल है। निओस के CNG मॉडल की शुरुआती कीमत 7.17 लाख रुपए है।

ऑरा CNG (Aura CNG) : 13,000 रुपए तक डिस्काउंट
हुंडई ऑरा के CNG मॉडल पर कुल मिलाकर 13,000 रुपए तक डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसमें 10 हजार रुपए तक एक्सचेंज बोनस और 3000 रुपए तक कॉर्पोरेट ऑफर शामिल है। ऑरा के CNG मॉडल की कीमत 7.88 लाख रुपए है।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.