Placeholder canvas

एक झटके में इस शेयर पर बढ़ेंगे 30 रुपए, निवेशकों को रातों-रात होगा लाखों का फायदा

अगर आप शेयर बाजार के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो को फॉलो करते हैं तो आप फेडरल बैंक (Federal bank) के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। दरअसल, तिमाही नतीजों के बाद फेडरल बैंक के शेयर पर एक्सपर्ट बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। आपको बता दें कि तिमाही नतीजों के बीच फेडरल बैंक का शेयर शुक्रवार को 1.54% बढ़कर बंद हुआ। बीएसई इंडेक्स पर शेयर का भाव 98.80 रुपये है। इसका मार्केट कैपिटल 20,774.25 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
एंजेल वन में इक्विटी रिसर्च एनालिस्ट यश गुप्ता ने कहा, “चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में फेडरल बैंक का शुद्ध लाभ 63.5 प्रतिशत की बढ़त के साथ 601 करोड़ रुपये रुपये पर पहुंच गया। दक्षिण भारत के इस बैंक ने एक साल पहले की अवधि में 367 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। हम GNPA में सुधार देखना जारी रखते हैं, इस तिमाही कंपनी ने Q4FY22 में 2.8 की तुलना में 2.69 की GNPA और Q1FY22-Q4FY22 में 3.5% की रिपोर्ट की।

चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमीत बगड़िया ने कहा, “फेडरल बैंक के शेयर ₹100 से ऊपर का ब्रेकआउट देने के कगार पर हैं। हालांकि, बैंकिंग स्टॉक लगातार बढ़ रहा है और काउंटर पर कुछ मुनाफावसूली हो सकती है। ऐसे मामले में निवेशकों को छोटी अवधि से मिड अवधि तक के लिए ₹ 92 प्रति शेयर पर खरीदारी करना चाहिए। यह शेयर ₹110 प्रति तक जा सकता है।’

एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट, आनंद दामा ने लॉन्ग टर्म के लिए ‘बाय एंड होल्ड’ का सुझाव देते हुए कहा, “हम वित्त वर्ष 23/24 के आय अनुमानों को 1 प्रतिशत के मुकाबले 5 प्रतिशत संशोधित करते हैं। कम एलएलपी / ओपेक्स में फैक्टरिंग करते हैं और आरओए की उम्मीद कर रहे हैं। RoEs वित्त वर्ष 23-25E में 13 से 15 प्रतिशत (पूंजी जलसेक के बिना) के मुकाबले 1.1 से 1.2 प्रतिशत तक सुधरेंगे। यह शेयर ₹128 प्रति शेयर तक पहुंच सकते हैं।”

बिग बुल के पास बड़ी हिस्सेदारी
मार्च 2022 तिमाही के लिए फेडरल बैंक के शेयरधारिता पैटर्न के अनुसार, राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास इस दक्षिण भारतीय बैंक के शेयर हैं। राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास बैंक में 2,10,00,000 या 1.01 प्रतिशत हिस्सेदारी है। हालांकि, व्यक्तिगत क्षमता में राकेश झुनझुनवाला के पास फेडरल बैंक के 5,47,21,060 शेयर या बैंक में 2.64 प्रतिशत हिस्सेदारी है। झुनझुनवाला दंपति की इस दक्षिण भारतीय बैंक में 3.65 प्रतिशत हिस्सेदारी है।