Placeholder canvas

100 km रेंज वाला Yamaha E01 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, जानें इसकी खासियतें

Yahama ने E01 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है, जो कंपनी की 125cc क्षमता की बाइक के समान पावर के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि E01 इलेक्ट्रिक सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर की रेंज निकाल सकता है। इसमें तीन राइडिंग मोड मिलते हैं, जिनमें स्कूटर की इलेक्ट्रिक मोटर मैक्सिमम 8.1 kW / 5000 rpm का आउटपुट जनरेट करती है। इसकी टॉप स्पीड 100 kmph है। इसे नॉर्मल चार्जर के जरिए लगभग 5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है, जबकि फास्ट चार्जर से इसका बैटरी पैक करीब 1 घंटे में फुल हो सकता है।

The Print के अनुसार, Yamaha ने ग्लोबल मार्केट में E01 इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है। फिलहाल इसकी कीमत की जानकारी नहीं दी गई है। कंपनी का कहना है कि इसके डेमो को यूरोप के साथ-साथ पांच एशियाई देशों में शुरू किया जाएगा।

जैसा कि हमने बताया कि Yahama ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपनी मोटरबाइक टेक्नोलॉजी और EV टेक्नोलॉजी को मिलाकर तैयार किया है। इसमें मौजूद इलेक्ट्रिक मोटर मैक्सिमम 8.1 kW / 5000 rpm की मैक्सिमम पावर और 30.2 Nm / 1,950 rpm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है, जिसकी बदौलत यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 100 kmph की टॉप स्पीड पकड़ सकता है। कंपनी का कहना है कि इसे 60 kmph की स्पीड पर चलाने पर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 100 km की रेंज निकाल सकता है।

इसका मुख्य आकर्षण बैटरी और चार्जिंग आउटपुट है। कंपनी का दावा है कि फास्ट चार्जर से यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक घंटे में फुल चार्ज हो सकता है। इलेक्ट्रिक स्कूटर को नॉर्मल और पोर्टेबल चार्जर से भी चार्ज किया जा सकता है, जिसके लिए कंपनी का दावा है कि यह नॉर्मल चार्जर से करीब 5 घंटे में और पोर्टेबल चार्जर से करीब 14 घंटे में फुल चार्ज हो सकता है।

E01 में डुअल चैनल ABS फीचर, डुअल रियर सस्पेंशन, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और बेल्ट ड्राइव सिस्टम मिलता है। इसमें रीजनरेटिव ब्रेक भी मिलती है। इसमें स्मार्ट फीचर्स भी शामिल किए गए हैं, जिनमें मल्टीफंग्शनल डिज़िटल स्पीडोमीटर, स्मार्टकी सिस्टम और रिवर्स मोड शामिल हैं। यह Y-Connect सिस्टम से भी लैस है, जो राइडर को अपने फोन को इलेक्ट्रिक स्कूटर से पेयर करने का फायदा देता है। इससे फोन के नोटिफिकेशन को डिस्प्ले में पढ़ा जा सकता है।