KTM
KTM

KTM Sportsbike: स्पोर्ट्स बाइक की दीवानगी युवाओं में खूब देखने को मिलती है. इसे स्पोर्ट्स बाइक की दीवानगी कहें या कुछ और लेकिन एक शख्स 2.5 लाख रुपए की चिल्लर लेकर शोरूम नई बाइक लेने पहुंच गया. जी हां, युवक ने इसका वीडियो खुद अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर भी किया है.

दिलचस्प बात थी कि 2.6 लाख की KTM Sportsbike खरीदने वाले इस युवक ने पूरी रकम सिक्कों में चुकाई है. इतने सारे सिक्के गिनने में शोरूम वालों की भी हालत खराब हो गई.

KTM Sportsbike: तेलंगाना का है मामला

दरअसल, यह चौंकाने वाला मामला तेलंगाना के मनचेरियल का है. यहां रहने वाला वेंकटेश जब सिक्कों से भरी बोरियां पिकअप पर लादकर शोरूम पहुंचा तो सबके होश उड़ गए. पिकअप पर 1 रुपये के सिक्कों के 112 बैग थे.

पॉलीटेक्निक के छात्र वेंकटेश ने यहां केटीएम स्पोर्ट्स बाइक खरीदी जिसकी कीमत 2.85 लाख रुपए है. छात्र ने यह पूरी रकम सिक्कों के जरिए चुकाई. पूरी घटना का वीडियो यूट्यूब पर विलन मामा गेमिंग नाम के एक चैनल ने शेयर किया है.

ये भी पढ़ें : धांसू डिजाइन और लुक के साथ आ रही ब्रांड न्यू Innova, फीचर्स और लुक देख दीवाने हो रहे लोग

इस पूरे वाकये के बारे में बताते हुए YouTuber ने कहा कि उसने एक महीने सिक्के जुटाए. उसने बचपन से ही 40,000 सिक्के इकट्ठा किए थे. वेंकटेश ने बताया कि शोरूम के कर्मचारी शुरू में सिक्कों के बैग को स्वीकार करने में हिचकिचा रहे थे. लेकिन जैसे ही उन्हें स्पोर्ट्स बाइक के लिए युवक के जुनून के बारे में पता चला, उन्होंने तुरंत स्वीकार कर लिया.

वेंकटेश लंबे समय से बाइक के लिए बचत कर रहे थे, और उनकी दृढ़ता के कारण केटीएम डीलरशिप कर्मियों को सिक्कों की गिनती करने और अंततः भुगतान स्वीकार करने के लिए आधा दिन इंतजार करना पड़ा. सिक्कों में वाहन खरीदने की घटनाएं अब आम बात हो गई हैं. पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं जब लोगों ने छोटे-छोटे नोटों में लाखों रुपए देकर अपने वाहन खरीदे हैं.

KTM Sportsbike: देखिए वीडियो

YouTube video

Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.