Innova Hycross
Innova Hycross

Innova hycross: टोयोटा की छोटी कारें भले ही भारतीय मार्केट में ज्यादा नहीं चली, लेकिन उसकी दो कारें आज भी अपने दम पर मार्केट में जमी हुई है. जी हां, हम बात कर रहे हैं Toyota Fortuner और Innova की. ये दोनों ही कारें भारत में खूब बिकती हैं.

इस बीच जापानी कार निर्माता कंपनी ने Innova का लेटेस्ट वर्जन लांच कर दिया है. कंपनी ने इसे Innova Hycross नाम दिया है. इसमें कंपनी ने दमदार इंजन के साथ ही कई नए फीचर्स दिए हैं. साथ ही इंटीरियर में भी कई अहम बदलाव किए हैं, जो कार खरीदने वालों को खूब पसंद आएगा.

दो इंजन ऑप्शन में लांच हुई Innova Hycross

Innova Hycross का नया मॉडल दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है. इस कार में आपको इनोवा से बेहतर फीचर्स देखने को मिलेंगे. ये कार पहले इंडोनेशिया में लॉन्च की गई थी. नए मॉडल में सेफ्टी फीचर पर खास ध्यान दिया गया है.

इनोवा हाइक्रॉस के सुरक्षा फीचर्स में डायनेमिक रडार क्रूज कंट्रोल, ऑटो हाई बीम, लेन चेंज असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक आदि शामिल हैं.

इस दिन लांच होगी Innova Hycross

भारतीय बाजार में आधिकारिक तौर पर कंपनी 25 नवंबर को इसे लांच करेगी. हालांकि 2023 ऑटो एक्सपो में नई Innova Hycross की कीमत का एलान किया जाएगा.

लुक और डिजाइन

प्लेटफॉर्म और डिजाइन की बात करें तो नई Innova Hycross मौजूदा जेनरेशन में इस्तेमाल होने वाली लैडर फ्रेम इकाई के बजाय एक मोनोकोक चेसिस पर आधारित है. इसमें एक बड़ी ग्रिल, स्लीक हेडलाइट्स और बोनट पर मस्कुलर क्रीज के साथ एक बड़ा वर्टिकल फ्रंट डिजाइन है, जो इसे एक बुच, फिर भी एक मॉडर्न लुक देता है.

ये भी पढ़ें : गलती से घर पर भूल गए ड्राइविंग लाइसेंस तो भी नहीं कटेगा चालान, अपनाएं ये तरीका

इंजन पावर

नई Innova Hycross में 2.0-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो नेचुरली एस्पिरेटेड रूप में या एक स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम के साथ उपलब्ध है. वहीं पेट्रोल इंजन में 167 bhp का पावर मिलता है, जबकि स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन में 185 bhp का पावर मिलने की उम्मीद है. इनोवा में पहली बार फ्रंट व्हील्स को पावर मिलेगा.

नई इनोवा हाइक्रॉस को प्योर ईवी मोड में चलाया जा सकता है या हाल ही में लॉन्च किए गए टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर की तरह कंबीनेशन के साथ चलाया जा सकता है. अपकमिंग Toyota Innova Hycross में डीजल इंजन का ऑप्शन नहीं मिलेगा.


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.