IND vs NZ 2nd T20
IND vs NZ 2nd T20

IND vs NZ 2nd T20: हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस समय न्यूजीलैंड के दौरे पर है। इस दौरे पर पंड्या की अगुआई में टीम इंडिया को 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। सीरीज का पहला टी20 बारिश की भेंट चढ़ गया।

दूसरा टी20 मैच (IND vs NZ 2nd T20) रविवार (20 नवंबर) को माउंट मॉन्गानुई के बे ओवल मैदान पर खेला जा रहा है, जहां मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

बारिश के कारण रद हो चुके पहले मैच के बाद दूसरे मैच में भी बारिश का साया है। टी20 सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसमें टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन होंगे।

यह भी पढ़ें: Kantara Box Office: कांतारा की आंधी में बॉलीवुड का निकला दम, 400 करोड़ से बस इतनी सी दूर

आंकड़ों की बात करें तो दोनों टीमों (IND vs NZ 2nd T20) के बीच अभी तक कुल 22 टी20 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान भारत ने 11 मैच जीते हैं जबकि न्यूजीलैंड के खाते में 9 जीत दर्ज हैं। दो मैच बेनतीजा रहे। भारतीय टीम न्यूजीलैंड में मेजबान टीम से 10 बार भिड़ी है जहां दोनों को 4-4 मैचों में जीत मिली है। दो मुकाबले टाई रहे जबकि एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया।

माउंट मॉन्गानुई में भारत का रिकॉर्ड शानदार

माउंट मॉन्गानुई के बे ओवल मैदान पर भारत ने अभी तक एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है। उस मुकाबले में टीम इंडिया विजयी रही थी। तब भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 163 का स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने धारदार गेंदबाजी कर मेजबान टीम को 156 रन रोक दिया। इस तरह टीम इंडिया को सात रन से जीत मिली। इस पिच पर बल्लेबाज जमकर चौकों और छक्कों की बारिश कर सकते हैं। उनके लिए यह विकेट स्वर्ग के सामान है।

यह भी पढ़ें: PS-1 Box Office: ‘पोन्नियिन सेलवन’ ने बनाया रिकॉर्ड, 50 दिनों में की 500 करोड़ की कमाई

दोनों टीमों की प्लेइंग XI:

भारत (प्लेइंग इलेवन): ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्यूसन


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.