MCD Election Bobby Kinnar
MCD Election Bobby Kinnar

दिल्ली के MCD चुनाव (MCD Election) में पहली बार आम आदमी पार्टी ने एक ट्रांसजेंडर को उम्मीदवार बनाया है। बॉबी किन्नर (Bobby Kinnar) को सुल्तानपुर माजरा विधानसभा की सुलतानपुरी 43 A वार्ड से टिकट दिया गया है। बॉबी ने बताया कि वो अन्ना आंदोलन और बाद में पार्टी बनने के समय से AAP से जुड़ी हुई हैं।

दरअसल, दिल्ली में पहली बार किसी राजनीतिक दल ने चुनाव (MCD Election) के लिए ट्रांसजेंडर को टिकट दिया है। वार्ड में सामाजिक काम के ज़रिये छाप छोड़ने वाली बॉबी किन्नर (Bobby Kinnar) को सर्वे में सबसे ऊपर पाया गया और उन्हें नगर निगम चुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिया गया। बॉबी साल 2017 में स्वतंत्र उम्मीदवार के तौर पर भी नगर निगम का चुनाव लड़ चुकी हैं। उनका कहना है कि जनसेवा ही उनका मकसद है।

बता दें कि 38 साल की बॉबी किन्नर ‘हिन्दू युवा समाज एकता अवाम आतंकवाद विरोधी समिति’ की दिल्ली इकाई की अध्यक्ष हैं। पिछले 15 सालों से बॉबी इस संस्था के साथ जुड़ी हुई हैं। बॉबी ने 9वी तक पढ़ाई की हुई है। बॉबी किन्नर का परिवार और खास तौर पर उनका छोटा भाई उम्मीदवारी से बेहद खुश है। बॉबी किन्नर शनिवार को अपने बहनोई के साथ आम आदमी पार्टी दफ्तर नामांकन पत्र भरने में लीगल मदद के लिए पहुंची थी।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड में शान से लहराएगा तिरंगा, Mukesh Ambani 381 अरब में खरीदेंगे फिरंगियों का लिवरपूल FC

‘मेरे समाज के लोग राजनीति में आगे आए’

बॉबी किन्नर (Bobby Kinnar) ने कहा कि मैं चाहती हूं कि मेरे समाज के लोग राजनीति में आगे आए पहले की तरह अब हमारे समाज के लोग राजनीति से दूर हो रहे हैं। हमारी समाज में बहुत से लोग पढ़े लिखे हैं। मैं चाहती हूं कि ऐसे तमाम लोग राजनीति में आए और समाज सेवा करें ताकि समाज में हमारा भी नाम बढ़े।

भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए काम करूंगी- बॉबी

अपने इलाके की समस्याओं का जिक्र करते हुए बॉबी किन्नर ने कहा कि आम लोगों को छोटे-छोटे काम और दस्तावेज बनवाने के लिए रिश्वत देनी पड़ती है। अगर मैं पार्षद बनती हूं तो भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए काम करूंगी। अधिकारियों को रिश्वत नहीं लेने दूंगी और जनता के काम फ्री में करवाऊंगी। बॉबी ने आगे कहा कि वह प्रचार के दौरान दिल्ली में केजरीवाल सरकार के कामकाज को जनता की बीच पहुंचाएंगी।

यह भी पढ़ें: TATA Tiago NRG CNG: टाटा की नई सीएनजी कार बढ़ाएगी WagonR-Celerio की टेंशन! लुक-फीचर्स सब धांसू

4 दिसंबर को होगा मतदान

गौरतलब है कि दिल्ली में नगर निगम (MCD) के चुनाव (MCD Election) के लिए वोटिंग 4 दिसंबर को होगी और 7 दिसंबर को नतीजे आएंगे। सुबह 8 बजे से शाम साढ़े 5 बजे तक वोटिंग होगी। दिल्ली में विधानसभा 70 सीटें हैं। लेकिन, 2 सीटों चुनाव नहीं होंगे। ऐसे में 68 विधानसभा सीटों पर होंगे, इनमें 250 वार्ड हैं। यहां इलेक्शन करवाए जाएंगे। पिछली बार की तरह ईवीएम का यूज किया जाएगा। 50 हजार से ज्यादा ईवीएम रखी गई हैं।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.