Gujarat Election 1
Gujarat Election 1

गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Election 2022) के पहले चरण की सीटों पर नामांकन और नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ लिया है।

गुजरात की सत्ता (Gujarat Election 2022) पर काबिज होने के लिए सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ ही कांग्रेस और आम आदमी पार्टी भी पूरा जोर लगा रही है। हर सियासी दल ने गुजरात में चुनाव प्रचार के लिए अपने बड़े नेताओं को मैदान में उतार दिया है।

गुजरात (Gujarat Election 2022) में सोमवार को तीनों ही दलों के तीन बड़े नेता चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज तीन रैलियां होनी हैं तो वहीं राहुल गांधी भी दो रैलियां कर कांग्रेस के लिए वोट मांगेंगे। आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल भी रोड शो कर अपने पक्ष में मतदान की अपील करते नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें: Kantara Box Office: कांतारा की आंधी में बॉलीवुड का निकला दम, 400 करोड़ से बस इतनी सी दूर

जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज गुजरात में तीन रैलियां होनी हैं। तीन दिन के दौरे पर गुजरात पहुंचे पीएम मोदी की पहली रैली सुरेंद्रनगर में 11 बजे से होनी है। इसके बाद पीएम मोदी भरुच और नवसारी में भी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के साथ ही गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और पुरुषोत्तम रुपाला, गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष सीआर पाटिल और मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह पटेल भी चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भी चार चुनावी रैलियां कर बीजेपी के पक्ष में मतदान की अपील की थी। खास बात ये है कि पीएम मोदी की रविवार की चारों रैलियां सौराष्ट्र के पाटीदार बाहुल्य ऐसे इलाकों में थी जहां 2017 के चुनाव में बीजेपी कमाल नहीं कर पाई थी। पीएम मोदी की आज की रैलियां कोली और आदिवासी वोटर्स की बहुलता वाले इलाकों में होनी हैं। पीएम की रैलियों के कार्यक्रम से साफ है कि बीजेपी की कोशिश 2017 के चुनाव में छिटके मतदाताओं को पीएम मोदी का चेहरा आगे कर अपने साथ लाने की है।

यह भी पढ़ें: Box Office: PS-1 पर भारी पड़ी Kantara! 22वें दिन की कमाई देख बॉलीवुड वालों के भी उड़े होश

इसुदान गढ़वी की सीट पर अमित शाह की रैली

अमित शाह द्वारिका के खंभालिया विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। ये वही इलाका है जहां से आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार इसुदान गढ़वी चुनाव मैदान में हैं। अमित शाह की आज कोडिनार, मालिया और भुज में भी चुनावी जनसभा होनी है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ भी आज तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

गुजरात के रण में उतरे राहुल गांधी

हाल ही में संपन्न हुए हिमाचल प्रदेश के चुनाव में प्रचार से दूर रहे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात के चुनावी रण में उतर गए हैं। भारत जोड़ो यात्रा पर निकले राहुल गांधी गुजरात चुनाव का ऐलान होने के बाद आज पहली बार गुजरात पहुंच रहे हैं। राहुल गांधी सौराष्ट्र के राजकोट और सूरत के महुधा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।

यह भी पढ़ें: TATA Tiago NRG CNG: टाटा की नई सीएनजी कार बढ़ाएगी WagonR-Celerio की टेंशन! लुक-फीचर्स सब धांसू

केजरीवाल करेंगे रोड शो

गुजरात में रैलियों की बहार के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारक अरविंद केजरीवाल आज रोड शो करेंगे। अरविंद केजरीवाल पाटीदारों का गढ़ माने जाने वाले अमरेली में रोड शो करने वाले हैं। आम आदमी पार्टी की ओर से पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और संजय सिंह भी गुजरात में डेरा डाले हुए हैं। ये सभी नेता अलग-अलग इलाकों में चुनाव प्रचार की कमान संभाले हुए हैं।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.