IMG 20220917 043729 800 x 400 pixel
IMG 20220917 043729 800 x 400 pixel

अगर आपने भी केंद्र या फिर राज्य सरकार की स्कीम के तहत फ्री राशन (Free Ration) लिया है तो अब आपको बड़ा फायदा मिलेगा. सरकार की ओर से इस बारे में जानकारी दी गई है. अब से अंत्‍योदय कार्ड धारकों (antyodaya ration card) को फ्री राशन के साथ-साथ फ्री इलाज की भी सुविधा मिलेगी. 

सरकार चला रही है अभियान

आपको बता दें सरकार ने फैसला क‍िया है क‍ि सभी अंत्‍योदय कार्ड धारकों (antyodaya ration card) के न‍िशुल्‍क इलाज के ल‍िए आयुष्‍मान कार्ड बनाए जाएंगे. इसके लिए बड़े लेवल पर अभियान चलाया जा रहा है. 

YouTube video

कई केंद्र पर मिल रही ये सुविधा

सरकार की ओर से कई केंद्रों पर यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, जिसमें आप राशन कार्ड द‍िखाकर जन सुव‍िधा केंद्र पर आयुष्‍मान कार्ड के ल‍िए आवेदन कर सकते हैं. योगी सरकार ने कहा है कि अंत्‍योदय कार्ड धारकों के आयुष्‍मान कार्ड बनाने का आदेश दे रखा है. यह अभियान ज‍िला स्‍तर पर चलाया जा रहा है. 

फ्री(Free) इलाज की मिलेगी सुविधा

बता दें सरकार के इस फैसले के बाद में आपको अपना इलाज कराने के लिए बिल्कुल भी परेशान नहीं होना पड़ेगा. इस समय सरकार की ओर से नए आयुष्मान कार्ड नहीं बनाए जा रहे हैं बल्कि पहले से ही जिन लोगों का लिस्ट में नाम है उनका कार्ड बनाया जा रहा है. 

सितंबर में भी सरकार दे रही फ्री(Free) राशन

उत्तर प्रदेश में फ्री राशन स्कीम का छटवां चरण सितंबर में शुरु हो गया है. उत्तर प्रदेश में गरीब कल्याण योजना का लाभ लेने वाले 15 करोड़ लाभार्थी हैं जिनको सरकार की ओर से फ्री राशन की सुविधा दी जाती है. 


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.