Placeholder canvas

कार नहीं ये है हाहाकार: मार्केट में गदर मचाने आ रही TATA Blackbird, ऑटो कंपनियों में हड़कंप

Tata Blackbird का नाम पिछले कुछ दिनों में काफी सुनने को मिल रहा है। दरअसल, देश के घरेलू मार्केट में भारतीय ऑटो मेकर कंपनी टाटा मोटर्स  धमाल कर रही है। कंपनी एक के बाद में एक अपने धाकड़ गाड़ियों को लॉन्च कर रही है। खबर है कि टाटा मोटर्स जल्द ही एक नई मिड साइज सेगमेंट में नई एसयूवी लांच करने की तैयारी कर रही है।

हाल के मीडिया रिपोर्ट में सामने आया है कि इस एसयूवी का नाम टाटा ब्लैकबर्ड होगा और कंपनी जल्द ही इसको लेकर कुछ बड़ा ऐलान कर सकती है। कंपनी Blackbirdको पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन विकल्प के अलावा इलेक्ट्रिक वर्जन में लॉन्च कर सकती है।

Tata blackbird का लुक

लुक्स के मामले में यह अपने डिजाइन Tata Safari के डार्क एडीशन जैसा हो सकता है जिसमें पूरा लुक काले रंग में नजर आता है। हालांकि, इसे ज्यादा शानदार और मस्कुलर डिज़ाइन मिलने की उम्मीद है। वहीं, इसके बाहरी लुक से लेकर केबिन तक को कॉस्मैटिक अपडेट दिए जा सकते हैं और स्लिक रुफ और बड़े ओवरहैंग के साथ बिल्कुल नया रियर डिजाइन देखने को मिल सकता है।

हालांकि एक अन्य मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा मोटर्स देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी Tata Nexon पर आधारित एसयूवी की तर्ज पर इस कार को लेकर काम कर रही है। इस गाड़ी में 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है। यह सब-कॉम्पैक्ट नेक्सॉन से ज्यादा लंबी होगी। इसकी लंबाई करीब 4.3 मीटर होगी। टाटा ब्लैकबर्ड का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस जैसी मार्केट में पहले से मौजूद गाड़ियों के साथ  होगा।

फीचर्स और साइज

Tata blackbird SUV के साइज और फीचर्स की बात करें तो,  नए सिल्हूट के साथ अपकमिंग कार Tata Nexon से बड़ी हो सकती है। इसके इंटीरियर के बारे में भी ज्यादा जानकारी नहीं है। वही उम्मीद की जा रही है कि  Blackbird में दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर मल्टी-व्यू कैमरा, रियर पार्किंग सेंसरऔर पुश बटन स्टार्ट / स्टॉप जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

वही ब्लैकबर्ड में दो इंजन विकल्प होंगे। पहला 1.5 लीटर का टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन और दूसरा 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन। इन दोनों इंजनों को मानक के रूप में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ भी जोड़ा जाएगा।

ये भी पढ़ें: मार्केट में ‘गदर’ काटने आ गई महिंद्रा की नई बोलेरो, Look’s के मामले ‘थार’ को दे रही जबरदस्त टक्कर

इलेक्ट्रिक वेरिएंट में भी लॉन्च होगी Tata Blackbird

बताया जा रहा है कि टाटा मोटर्स  Tata blackbird का एक इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी बाजार में उतारा जा सकता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि अपकमिंग SUV को टाटा की हाल ही में लॉन्च हुई Nexon Max की बैटरी रेंज से लैस किया जा सकता है। SUV के इलेक्ट्रिक वेरिएंट में 40KWh का बैटरी पैक भी उपलब्ध है।जिसकी बैटरी रेंज 400 किलोमीटर तक होगी।

इन गाड़ियों से होगा मुकाबला

भारतीय बाजार में एक बार लॉन्च होने के बाद में टाटा ब्लैकबर्ड का मुकाबला भारतीय बाजार मे इसका मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos,  Tata Harrier, MG Astor और Maruti Suzuki S-Cross जैसी कारों से होगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक नई मिड-साइज एसयूवी का नाम Tata Blackbird हो सकता है। ब्लैकबर्ड ने हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, फॉक्सवैगन टायगुन और स्कोडा कुशाक जैसी एसयूवी के लिए खतरे की घंटी बजा दी है। कंपनी ब्लैकबर्ड एसयूवी को 2023 में लॉन्च कर सकती है। अपकमिंग कार नए इंजन और बड़े सनरूफ समेत कई स्मार्ट फीचर्स के साथ आएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार को 10-11 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।