Bullet Train
Bullet Train

Bullet Train India: 2014 के लोकसभा चुनावों में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट चर्चा का विषय बना रहा. भारत की पहली बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का काम भी शुरू हुआ, लेकिन अभी तक पहली बुलेट ट्रेन पटरी पर नहीं उतर पाई है. मुंबई और अहमदाबाद के बीच दौड़ने वाली बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है.

इस बीच बुलेट ट्रेन की लांचिंग को लेकर कई बार अलग-अलग तारीखों का ऐलान किया जा चुका है, लेकिन अभी तक यह सब कहने वाली बातें ही बन कर रह गई. लेकिन इस बार खुद नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) के मैनेजिंग एडिटर राजेंद्र प्रसाद ने बुलेट ट्रेन को लेकर बड़ा बयान दिया है.

Bullet Train India: अधिकारी ने दी जानकारी

NHSRCL के मैनेजिंग एडिटर राजेंद्र प्रसाद ने बताया है कि अगले 5 सालों यानि 2027 तक बुलेट ट्रेन (Bullet Train India) का काम पूरा हो जाएगा. उन्होंने बताया कि सूरत से बिलिमोरा के बीच जून 2026 तक ट्रायल रन किया जाएगा. प्रसाद के अनुसार, कंस्ट्रक्शन का काम तेजी से चल रहा है और अब तक 220 किलोमीटर पाइलिंग का काम पूरा हो चुका है.

ये भी पढ़ें : सिर्फ 3 सेकंड में हवा हो जाती है ये बाइक, सिर्फ 999 रुपये देकर ले आएं घर

राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि ऐसे कई स्वदेशी पुर्जे हैं जिनका इस हाई स्पीड रेल प्रोजेक्ट के निर्माण में इस्तेमाल किया जा रहा है, जो देश के लिए गर्व की बात है. NHSRCL के अधिकारी ने कहा कि हम 24 घंटे काम कर रहे हैं. 220 किलोमीटर की पाइलिंग का काम पूरा हो गया है. हमें विश्वास है कि जून 2026 तक सूरत से बिलिमोरा ट्रायल रन किया जाएगा.

Bullet Train India: जापान से ट्रेनिंग लेंगे हमारे इंजीनियर

उन्होंने बताया कि जमीन अधिग्रहण में महाराष्ट्र सरकार ने काफी मदद की है और अब तक 98 प्रतिशत भूमि अधिग्रहण का काम पूरा हो चुका है. उन्होंने कहा कि टेंडर निकाला जा चुका है और जल्द ही महाराष्ट्र में सिविल इंजीनियरिंग का काम शुरू हो जाएगा.

बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट (Bullet Train India) में भारत-जापान की भागिदारी पर उन्होंने कहा कि जापान शिंकानसेन ट्रेन में डेथ रेट जीरो है और इसका सेफ्टी का ट्रैक रिकॉर्ड बेहद शानदार है. जापान की गुणवत्ता दुनिया को पता है. ऐसे में हमारे इंजीनियर भी जापान में ट्रेनिंग लेंगे.

Bullet Train India: जापान ने दिया काफी सस्ता लोन

बता दें कि भारत के पहले बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट (Bullet Train India) के लिए मुंबई और अहमदाबाद के बीच पहला कॉरिडोर बनाया जा रहा है. 14 सितंबर 2017 को इस प्रोजेक्ट पर कंस्ट्रक्शन का काम शुरू हुआ था.

भारत और जापान के बीच इस प्रोजेक्ट के तहत जो समझौता हुआ है उसके एक भाग के रूप में, जापान सरकार लगभग 88 हजार करोड़ रुपये का सॉफ्ट लोन दे रही है. इस लोन पर भारत से सिर्फ 0.1 फीसदी की दर से ब्याज लिया जाएगा. यह लोन चुकाने के लिए जापान ने 50 साल का समय दिया है.


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.