Tabassum Govil
Tabassum Govil

बॉलीवुड से एक और दर्द भरी खबर सामने आई है और इसी के साथ इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। फिल्म जगत की दिग्गत कलाकार तब्बसुम गोविल (Tabassum Govil) अब हमारे बीच नहीं रहीं। हिट शो ‘फूल खिले हैं गुलशन गुलशन’ फेम तब्बसुम ने अब इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है।

कार्डिएक अरेस्ट की वजह से निधन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 78 साल की तब्बसुम (Tabassum Govil) का निधन कार्डिएक अरेस्ट की वजह से हुआ है। बताया जाता है कि बीती शाम यानी शुक्रवार को ही उनका निधन हुआ है, जिसकी जानकारी आज सामने आ रही है।

यह भी पढ़ें: PS-1 Box Office: ‘पोन्नियिन सेलवन’ ने बनाया रिकॉर्ड, 50 दिनों में की 500 करोड़ की कमाई

रामायण में राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल की भाभी हैं तब्बसुम

बता दें कि तब्बसुम (Tabassum Govil) फेमस टीवी सीरीयल रामायण में राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल की भाभी और विजय गोविल की पत्नी हैं। तब्बसुम एक शानदार टॉक शो होस्ट, यूट्यूबर रही हैं, जिन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपना करियर शुरू किया और तब लोग उन्हें बेबी तब्बसुम कहा करते थे।

चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी करियर की शुरुआत

तब्बसुम ने अपने करियर की शुरुआत ‘नरगिस’ से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट से की थी। इसके बाद वह ‘मेरा सुहाग’, ‘बैजू बाबरा’, ‘सरगम’, ‘हीर रांझा’, ‘नाचे मयूरी’, ‘तेरे मेरे सपने’ जैसी कई फिल्मों में नजर आईं।

यह भी पढ़ें: Kantara Box Office: कांतारा की आंधी में बॉलीवुड का निकला दम, 400 करोड़ से बस इतनी सी दूर

पिता ने इसलिए रखा था यह नाम

तब्बसुम का जन्म 1944 में आजादी की लड़ाई लड़ने वाले फ्रीडम फाइटर अयोध्यानाथ सचदेव के घर मुंबई में हुआ था। उनकी मां असघरी बेगम एक फ्रीडम फाइटर, जर्नलिस्ट और ऑथर भी थीं। उनके पिता ने तब्बसुम नाम उनकी मां के धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए रखा था। हालांकि, मां ने प्यार से अपनी इस लाडली का नाम किरण बाला रखा था।

शोक सभा का आयोजन

परिवार ने तब्बसुम की लेगसी को सेलिब्रेट करने के लिए और उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए 21 नवंबर को 4:30 से 5:30 के बीच आर्य समाज, लिंकिंग रोड, सांताक्रूज में शोक सभा का आयोजन किया है।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.