PS 1 Controversy
PS 1 Controversy

PS-1 Controversy: डायरेक्टर मणि रत्नम (Mani Ratnam) की फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन -1’ (Ponniyin Selvan-1) एक ओर जहां रिकॉर्ड कमाई कर रही है तो वहीं दूसरी ओर विवादों से घिरी हुई है।

डायरेक्टर वेत्रिमारन (Vetrimaaran) ने फिल्म (PS-1 Controversy) के बारे में कॉमेंट करते हुए कहा कि चोल किंग राज राजा प्रथम एक हिंदू राजा नहीं थे और चोल साम्राज्य के समय कोई ‘हिंदू धर्म’ नाम का कोई धर्म नहीं था। जब इस स्टेटमेंट पर विवाद बढ़ा तो तमिल सुपरस्टार और पॉलिटिशन कमल हासन (Kamal Haasan) ने भी डायरेक्टर का सपोर्ट किया है।

क्या बोले थे वेत्रिमारन

एक इवेंट में डायरेक्टर वेत्रिमारन (Vetrimaaran) ने कहा, ‘लगातार और बार-बार, हमारी पहचान हमसे छीनी जा रही है। वल्लूवर का भगवाकरण या राज राज चोल को लगातार एक हिंदू राजा बुलाया जा रहा है।’ वेत्रिमारन ने कहा कि सिनेमा जनसाधारण का माध्यम है और इसमें किसी एक खास विचाधारा की पॉलिटिक्स का बचाव किया जाना गलत है।

यह भी पढ़ें: पोन्नियिन सेल्वन ने तोड़ी ब्रह्मास्त्र की कमर, दो दिन में ही 150 करोड़ पार, देशभर में की इतनी कमाई

कमल हासन ने किया डायरेक्टर का सपोर्ट

वेत्रिमारन (Vetrimaaran) के इस कॉमेंट के बाद इस विवाद (PS-1 Controversy) में कमल हासन भी शामिल हो गए। उन्होंने एक इवेंट में कहा, ‘राज राजा चोल के समय पर कोई हिंदू धर्म नहीं था। उस समय वैष्णव, शैव और समानम संप्रदाय थे। ये तो अंग्रेज थे जिन्होंने इन्हें हिंदू कहना शुरू कर दिया क्योंकि उन्हें इसके बारे में कोई खास जानकारी नहीं थी। यह ठीक वैसा ही है जैसे उन्होंने तुतुकुडी का नाम बदलकर तुतिकोरिन कर दिया।’ कमल हासन ने यह भी कहा कि उस समय कई तरह के संप्रदाय थे।

पोन्नियिन सेल्वन में कई बड़े सितारे

बता दें कि मणि रत्नम की ‘Ponniyin Selvan-1’ को ऑडियसं का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन, विक्रम, कार्ती, तृषा कृष्णन, जयराम रवि और शोभिता धूलिपाला जैसे कलाकार लीड रोल में नजर आ रहे हैं।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.