Akshay Kumar 1
Akshay Kumar 1

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के फैंस को तब झटका लगा था, जब परेश रावल ने कंफर्म किया था कि ‘हेरा फेरी 3’ में कार्तिक आर्यन होंगे। इसके बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। लोग कहने लगे कि ‘अक्षय कुमार नहीं तो हेरी फेरी 3 भी नहीं।’

इस बीच अक्षय (Akshay Kumar) से लेकर फिल्ममेकर फिरोज नाडियाडवाला तक के स्टेटमेंट सामने आए। किसी ने कुछ कहा, किसी ने कुछ। खैर। इन सबके बीच एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि ‘हेरी फेरी 3’ के बाद अब अक्षय के हाथ से ‘आवारा पागल दीवाना 2’ और ‘वेलकम 3’ भी हाथ से निकल गई है।

अक्षय के करियर में इन तीनों ही फिल्मों का बड़ा योगदान रहा है। ऐसे में इनके सीक्वल का हाथ से निकल जाना अक्षय के लिए बहुत बड़ी बात होगी। आइये आपको बताते हैं कि ये दोनों फिल्में भी अक्षय के हाथ से कैसे निकल गईं।

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इस बात से बहुत आहत थे कि वो ‘हेरा फेरी 3′ का हिस्सा नहीं होंगे। ये फ्रेंचाइजी उनके लिए बहुत खास है। हालांकि, फिरोज नाडियाडवाला प्रैक्टिकल थे। अक्षय ने अपनी फीस कम करने से इनकार कर दिया। क्योंकि ये एकतरफा नहीं हो सकता कि सिर्फ अक्षय ही पैसा कमाएं, जबकि निर्माता नुकसान उठाएं। कोरोना महामारी के बाद किसी के पास अपनी फीस कम करने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं है।’

यह भी पढ़ें: Kantara Box Office: कांतारा की आंधी में बॉलीवुड का निकला दम, 400 करोड़ से बस इतनी सी दूर

फिरोज और अक्षय के बीच अनबन!

सूत्रों का ये भी कहना है कि फिरोज नाडियाडवाला ने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को समझाने की भी कोशिश की, लेकिन वो नहीं माने। अब फिरोज के पास कोई ऑप्शन नहीं बचा था, इसलिए उन्होंने ‘हेरा फेरी 3′ के लिए कार्तिक आर्यन को चुना। इसी समय अक्षय को ये अहसास हुआ कि फिरोज का मतलब वास्तव में सिर्फ बिजनेस से है।’

अक्षय ही होते दोनों फिल्मों में, लेकिन…

इन सबके बाद फिरोज नाडियाडवाला ने प्लान किया है कि वो ‘आवारा पागल दीवाना 2’ और ‘वेलकम 3’ बनाएंगे। सूत्र का कहना है, ‘फिरोज ने अक्षय कुमार को स्पष्ट कर दिया था कि वो इन दोनों रोमांचक सीक्वल के लिए पहली पसंद थे। वो उम्मीद कर रहे थे कि वो और अक्षय बैठकर विज्ञापनों पर काम कर सकें, ताकि इससे सभी को फायदा हो।’

इस वजह से नाराज हुए फिरोज

हालांकि, अचानक सबकुछ बदल गया। सूत्र ने खुलासा किया, ‘अक्षय कुमार ने पब्लिकली ये दावा किया कि वो स्क्रिप्ट की वजह से ‘हेरा फेरी 3’ नहीं कर रहे हैं। इससे फिरोज बेहद आहत हुए थे। उन्होंने अक्षय के बिना ही ‘आवारा पागल दीवाना 2’ और ‘वेलकम 3’ के लिए आगे बढ़ने का फैसला किया है। हालांकि, अभी ‘हेरा फेरी 3’ उनकी पहली प्रयॉरिटी है।

अक्षय ने नहीं घटाई फीस

वैसे खबरें ये भी हैं कि अक्षय कुमार ने ‘हेरा फेरी 3’ के लिए 90 करोड़ रुपये फीस और प्रॉफिट में से भी कुछ हिस्सा मांगा था। इसके बाद फिरोज ने कार्तिक आर्यन से संपर्क किया। कार्तिक ने 30 करोड़ रुपये ही मांगे। फिरोज ने अक्षय से फीस घटाने की गुजारिश की, लेकिन उन्होंने साफ मना कर दिया। ऐसे में मेकर्स ने कार्तिक को कास्ट करने का फैसला किया। कार्तिक पहले भी ‘भूल भुलैया 2’ में अक्षय की जगह ले चुके हैं। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि ‘आवारा पागल दीवाना 2’ और ‘वेलकम 3’ में किस एक्टर को साइन किया जाएगा।

अक्षय और कार्तिक की अपकमिंग मूवीज

अक्षय कुमार की पिछली कई फिल्में बुरी तरह फ्लॉप रही हैं। ‘सूर्यवंशी’ के बाद उनकी ‘अतरंगी रे’, ‘बच्चन पांडे’, ‘सम्राट पृथ्वीराज’, ‘रक्षा बंधन’, ‘कठपुतली’ और ‘राम सेतु’ कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं। अब उनके पास ‘सेल्फी’, Soorarai Pottru Remake की हिंदी रीमेक, ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘OMG 2’ और Capsule Gill सहित कई फिल्में हैं। वहीं, कार्तिक आर्यन की बात करें तो वो ‘भूल भुलैया 2’ हिट रही थी। अब वो ‘फ्रैडी’, ‘शहजादा’ और ‘सत्यप्रेम की कथा’ में नजर आएंगे।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.