IMG 20220911 231723 800 x 400 pixel
IMG 20220911 231723 800 x 400 pixel

दोस्तों मार्केट में नए–नए स्मार्टफोंस आ रहे हैं कई लुक्स में शानदार है तो कईयों की प्राइस बहुत कम है। और इस समय त्योहारों का सीजन आने वाला है तो हर कोई अपने लिए नया मोबाइल फोन खरीदने के बारे में सोच रहा होगा और इसी चीज का फायदा उठाकर कंपनियां भी अपने ग्राहकों के लिए जितना हो सके उतना अच्छा और सस्ता(Cheap)मोबाइल फोन लाने की कोशिश करती है ऐसा ही काम नोकिया (Nokia) ने किया है। जी हां नोकिया (Nokia) ने अपना सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह फोन सस्ता(Cheap) ही नहीं लुक्स में भी काफी शानदार होगा।

नोकिया(Nokia) के इस फोन का नाम Nokia G400 5G है। इस फोन में 6.5 इंच IPS LCD पैनल वाली Full HD+ स्क्रीन रिजॉल्यूशन है। जो की इसको 120Hz की रिफ्रेश रेट भी देता है। यह फोन काफी मजबूत भी है क्योंकि इसमें गोरिल्ला ग्लास की तीन परतें है। इसके अलावा यह मोबाइल फोन 20:9 पहलू अनुपात ग्राहक को प्रदान करता है।

इस मोबाइल फोन में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी है जो कि बहुत अच्छा स्टोरेज स्पेस प्रदान करता है तथा स्पीड भी अच्छी देता है। अगर आप अपनी स्टोरेज स्पेस को और बढ़ाना चाहते हैं तो आपको माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है। इस मोबाइल फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 480 प्लस प्रोसेसर है।

इस मोबाइल फोन की कीमत की बात करें तो इसी साल के शुरुआत में इस फोन को कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में पेश किया गया था जहां पर इसकी कीमत ₹19082 रखी गई अर्थात $239 । संयुक्त राज्य अमेरिका में इस फोन को आप Consumer Cellular, Boost और Tracfone के द्वारा खरीद सकते है।

इन सबके अलावा कैमरा की बात करें तो इस मोबाइल फोन में कैमरा भी अच्छे हैं। पीछे की साइड ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जो कि देखने में एकदम आईफोन के जैसा लगता है। इन ट्रिपल कैमरा सेट में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, (Cheap)5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस तथा 2 मेगापिक्सल का डेफ्ट सेंसर(Cheap) दिया गया है जो कि आपकी फोटोग्राफी को और अच्छा बना देगा।

 


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.