Ratan Tata Tiago EV
Ratan Tata Tiago EV

Electric Car: टाटा मोटर्स (Tata Motors) की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार टियागो ईवी (TATA Tiago EV) की बुकिंग 10 अक्टूबर से शुरू होने वाली है। कंपनी ने इस कार को लेकर कई जबरदस्त दावे किए हैं। देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए टाटा मोटर्स इस सेगमेंट में अपनी पकड़ लगातार मजबूत करने की कोशिश में जुटी है।

टियागो ईवी (TATA Tiago EV) टाटा मोटर्स की तीसरी इलेक्ट्रिक कार (Tata Electric Car) है। कंपनी के इलेक्ट्रिक गाड़ियों की पोर्टफोलियों में नेक्सन ईवी और टिगोर ईवी पहले से ही शामिल हैं। टियागो ईवी से कंपनी इलेक्ट्रिक हैचबैक सेगमेंट में एट्री मारी है।

प्रति किलोमीटर पर 6.5 रुपये की बचत

टाटा मोटर्स ने टियागो ईवी (TATA Tiago EV) के ड्राइविंग कॉस्ट को लेकर बड़ा दावा किया है। कंपनी ने कहा है कि इस कार को चलाने पर पेट्रोल कार की तुलना में हर एक किलोमीटर पर 6.5 रुपये की बचत हो सकती है। इसके लिए कंपनी ने तुलनात्मक आंकड़ा भी पेश किया।

टाटा मोटर्स के अनुसार, अगर आप इसी रेंज की कोई पेट्रोल कार चलाते हैं तो आपको हजार किलोमीटर ड्राइव करने पर 7,500 रुपये का तेल लगेगा। वहीं, टियागो ईवी को 1000 किलोमीटर चलाने पर कॉस्ट महज 1,100 रुपये आएगी। इस तरह आप 10000 किलोमीटर ड्राइव करने पर समतुल्य पेट्रोल कार के मुकाबले करीब 6,500 रुपये बचा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: TATA Tiago को टक्कर देने MG ला रही सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्जिंग में देगी 300km

10 अक्टूबर से बुकिंग शुरू

टियागो ईवी (TATA Tiago EV) की बुकिंग 10 अक्टूबर को 12 बजे दोपहर से शुरू होगी। ग्राहक किसी भी अधिकृत टाटा मोटर्स डीलरशिप या वेबसाइट पर 21,000 रुपये के टोकन अमाउंट जमा करके टियागो इलेक्ट्रिक की बुकिंग करा सकते हैं। इस कार की डिलीवरी जनवरी 2023 से शुरू होगी। टियागो ईवी टेस्ट ड्राइव के लिए दिसंबर से उपलब्ध होगी। टियागो ईवी Ziptron टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है। टाटा टियागो ईवी की कीमत 8.49 लाख रुपए से लेकर 11.79 लाख रुपये तक होगी।

कितनी है टियागो ईवी की रेंज?

ग्राहकों की विभिन्न आवश्यकताओं को समझते हुए टियागो ईवी को IP67 रेटेड बैटरी पैक और 24kWh बैटरी पैक सहित कई चार्जिंग ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। कंपनी का दावा है कि 24kWh बैटरी पैक के साथ टियागो ईवी की रेंज 315 किलोमीटर होगी। टाटा मोटर्स ने टियागो ईवी 19.2kWh के बैटरी पैक के साथ भी पेश किया है। इस बैटरी पैक के साथ कार की रेंज 250 किलोमीटर बताई गई है। कंपनी ने कहा कि मोटर और बैटरी 8 साल या 1,60,000 किलोमीटर की वारंटी के साथ आएगी।

कितने समय में हो जाएगी चार्ज?

कंपनी ने कहा है कि ग्राहकों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए और इनसाइट्स के आधार 24kWh बैटरी पैक के वैरिएंट को प्रोडक्शन के मोर्चे पर प्राथमिकता दी गई है। दोनों ही बैटरी पैक फास्ट चार्जिंग में सक्षम हैं। इन्हें DC फास्ट चार्जर का इस्तेमाल कर करीब 57 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। इसमें हिल स्टार्ट और डिसेंट असिस्ट, टीपीएमएस, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ मल्टी-मोड रीजेन फीचर भी ऑफर किया जा रहा है।

बचत और EMI

वही इस गाड़ी के कीमत और बचत की बात करें तो और सकता आज के समय में शहर में रहने वाला व्यक्ति 8000 से 10000 रुपए पेट्रोल डीजल में खर्च कर देता है। सब्सिडी के साथ इस गाड़ी की कीमत महा 7.5 लाख रुपए आने वाली है। और 7 साल के लिए लोन लेने पर इस गाड़ी की EMI बिना थोड़े डाउन पेमेंट पर महज 7000 से ₹8000 आएगी। वहीं 100% लोन की भी सुविधाएं कई बैंकों के तरफ से इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर कम ब्याज दर पर उपलब्ध कराई गई हैं।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.