Mukesh Ambani Threat
Mukesh Ambani Threat

जानेमाने उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी (Ambani Family Threat) देने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस मामले में बिहार के दरभंगा जिले से एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। जिस मोबाइल फोन से धमकी दी गई थी, उसे भी बरामद करने का दावा किया गया है।

रिलायंस फाउंडेशन हास्पिटल में आया था कॉल

मुंबई में सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में एक अज्ञात नंबर से बुधवार को धमकी (Ambani Family Threat) भरा कॉल आया था। कॉलर ने इस अस्पताल को बम से उड़ाने के अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन व एमडी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani), उनकी पत्नी नीता अंबानी और दोनों बेटों आकाश तथा अनंत अंबानी को जान से मारने की धमकी दी थी। इस मामले में मुंबई में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई थी।

यह भी पढ़ें: Mukesh Ambani: अंबानी परिवार को मिली जान से मारने की धमकी, कॉलर ने एंटीलिया को उड़ाने की भी कही बात

बिहार के दरभंगा से हुई एक गिरफ्तारी

जानकारी के अनुसार, गुरुवार को मुंबई पुलिस ने दरभंगा के मनगाछी थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरा गांव में दबिश दी। पुलिस ने मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और उनके परिजनों को जान से मारने की धमकी (Ambani Family Threat) देने के आरोप में ब्रह्मपुरा गांव निवासी राकेश कुमार मिश्र को गिरफ्तार कर लिया।

SSP ने की पुष्टि

एसएसपी अवकाश कुमार ने पूरे घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए बताया कि मुंबई पुलिस राकेश कुमार मिश्र को अपने साथ ले गई है। पुलिस इस पूरे प्रकरण में राकेश से पूछताछ करेगी। ब्रह्मपुरा में अचानक पुलिस के पहुंचने से ग्रामीण भी हैरत में पड़ गए। उन्‍हें कुछ समझ नहीं आया कि यह क्‍या हुआ है। बाद में पूरे माजरा पता चला।

इससे पहले पुलिस ने दावा किया था कि RIL के चेयरमैन व एमडी मुकेश अंबानी और उनके परिवार को जिस मोबाइल फोन नंबर से धमकी दी गई है, उसकी पहचान की जा चुकी है। पुलिस ने बुधवार को ही बता दिया था कि फोन कॉल महाराष्‍ट्र से बाहर से की गई है। फोन कॉल को ट्रेस करने के बाद बिहार के दरभंगा जिले से गिरफ्तारी की गई है।

बता दें कि बुधवार 12:57 बजे सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल के लैंडलाइन नंबर पर फोन कर धमकी दी गई थी। इसकी सूचना तत्‍काल मुंबई पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर फोन करने वाले को ट्रेस कर लिया था।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.