IMG 20220917 041456 800 x 400 pixel
IMG 20220917 041456 800 x 400 pixel

अगर आप भी हर महीने(Month) कमाई करने का कोई ऑप्शन देख रहे हैं तो यह आपके फायदे की खबर है. आज हम आपको एक ऐसी सरकारी स्कीम के बारे में बताएंगे, जिसमें निवेशकों को हर महीने(Month) 21,000 रुपये मिलेंगे. यानी आपको बिना नौकरी किए और बिना बिजनेस किए हर महीने 21000 रुपये मिल जाएंगे. इस सरकारी स्कीम का नाम नेशनल पेंशन सिस्टम हैं. 

क्या है NPS योजना

YouTube video

 नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) एक सरकारी पेंशन योजना है, जिसमें इक्विटी और डेब्ट इंस्ट्रूमेंट दोनों में शामिल है. NPS को सरकार की तरफ से गारंटी मिलती है. रिटायरमेंट के बाद ज्यादा मासिक पेंशन पाने के लिए आपको NPS योजना में निवेश करना चाहिए. 

20 साल की उम्र से करना होगा निवेश

अगर आप 20 साल की उम्र में एनपीएस में पैसे जमा करना शुरू करते हैं और हर महीने(Month) 1000 रुपये जमा करते हैं तो रिटायरमेंट की उम्र तक आपका टोटल कॉन्ट्रिब्यूशन 5.4 लाख हो जाएगा. इसके अलावा आपको इसमें सालाना 10 फीसदी का रिटर्न मिलेगा, जिसकी वजह से आपका ये निवेश बढ़कर 1.05 करोड़ हो जाएगा. 

हर महीने(Month) मिलेगी 21140 रुपये पेंशन

अब अगर एनपीएस ग्राहक 40 फीसदी कॉर्पस को एन्युटी में बदलवा लेता है तो इसकी वैल्यू 42.28 लाख होगी. वहीं, 10 फीसदी की सालाना दर से मंथली पेंशन 21,140 रुपये हो सकती है. इतना ही नहीं एनपीएस सब्सक्राइबर को करीब 63.41 लाख रुपये की एकमुश्त राशि मिलेगी.

इनकम टैक्स में मिलेगी छूट

NPS पेंशन योजना सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF), कर्मचारी भविष्य निधि (EPF), सुकन्या समृद्धि योजना आदि की तरह ही सरकारी योजना है. इसमें कोई भी इन्वेस्टर maturity अमाउंट का सही इस्तेमाल कर अपनी मासिक पेंशन राशि को ज्यादा बढ़ा भी सकता है. NPS के जरिए आप सालाना 2 लाख रुपये तक का टैक्स बचा सकते हैं. इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के तहत आप अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक टैक्स बचा सकते हैं. अगर आप NPS में निवेश करते हैं तो आपको 50,000 रुपये तक का अतिरिक्त टैक्स छूट मिलेगा.

तीन तरह के होते हैं निवेश के विकल्प

NPS में निवेश के तीन विकल्प मिलते हैं, जिसमें निवेशक को ये चुनना होता है कि उसका पैसा कहां निवेश किया जाएगा. इक्विटी, कॉर्पोरेट डेट और सरकारी बॉन्ड्स. इक्विटी में ज्यादा एक्सपोजर होने पर इसमें रिटर्न भी ज्यादा मिलता है. ध्यान रहे कि कोई भी निवेश आप अपने निवेश सलाहकार से बातचीत करके ही करें. 


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.