Expensive Wrist Watches
Expensive Wrist Watches

Expensive Wrist Watches: दिल्ली एयरपोर्ट (IGI Airport) पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने एक व्यक्ति के पास से सात लग्जरी कलाई घड़ियां (Luxury Wristwatch) बरामद की हैं। इनमें से एक घड़ी की कीमत करीब 27 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

आप लोगों ने कई लग्जरी और महंगी घड़ियां (Expensive Wrist Watches) देखी होंगी। इनमें से कई की कीमत लाखों में भी होती है। लेकिन क्या आपने 27 करोड़ की घड़ी देखी है? आखिर इन घड़ियों में ऐसा क्या है जो ये करोड़ों रुपयों (Luxury Wristwatch) की होती है। कई लोगों के मन में ये सवाल आता है। चलिए आपको बताते हैं कि क्यों ये घड़ियां इतनी ज्यादा कीमती होती हैं और इन्हें कौन खरीदता है।

ये है वो 27 करोड़ रुपये की घड़ी

दिल्ली एयरपोर्ट पर जो घड़ियां (Luxury Wristwatch) बरामद की गई हैं वो जैकब एंड कंपनी, पियाजे लाइमलाइट स्टैला, रोलेक्स ओयस्टर पर्पेप्चुअल डेट जस्ट, रोलेक्स ओयस्टर पर्पेप्चुअल डेट जस्ट, रोलेक्स ओयस्टर पर्पेप्चुअल डेट जस्ट और रोलेक्स ओयस्टर पर्पेचुअल डेट जस्ट हैं। इसमें बताया गया कि अकेले जैकब एंड कंपनी की एक घड़ी की कीमत 27.09 करोड़ (Expensive Wrist Watches) रुपये है।

यह भी पढ़ें: दुनिया के सबसे महंगे SmartPhones, एक फोन की कीमत 360 करोड़ रुपए, जड़ा है हीरा और 24 कैरेट सोना

क्यों इतनी महंगी है ये घड़ी

जिस 27 करोड़ रुपये की घड़ी को पकड़ा गया है उसमें खास डायमंड जड़े हुए हैं। ये घड़ी इसलिए भी इतनी महंगी है कि इसके डॉयल को खास तौर से हीरों से जड़ा गया है। ये नक्काशीदार डायमंड काफी महंगे होते हैं। इन डायमंड की कीमत ही लाखों रुपये में होती है। इस घड़ी की सुईयां भी खास गोल्ड से बनी हुई हैं। इसके अलावा इस वॉच को इतना मजबूत बनाया गया है की गिरने पर इसका शीशा नहीं टूटता है। इस घड़ी में एक खरोंच तक नहीं आती है।

लाखों रुपयों का है सिर्फ घड़ी का पट्टा

इस घड़ी की कीमत को तो छोड़ दीजिए अगर इसके पट्टे की बात की जाए तो इसकी कीमत भी लाखों रुपयों में है। ये खासतौर से प्योर लैदर का बना होता है। ये पट्टा कभी खराब नहीं होता है। ये काफी मजबूत होता है। इससे हाथ पर निशान भी नहीं पड़ते हैं।

इस स्पेशल पैकिंग के साथ आती है घड़ी

इस घड़ी की पैकिंग भी काफी शानदार होती है। इसे गोल्ड के बॉक्स में पैक किया जाता है। ये काफी प्रीमियम होती है। इसका बॉक्स भी लाखों रुपयों का होता है। इसपर वारंटी भी मिलती है।

सेल डालने की जरूरत नहीं

इस घड़ी में सेल डालने की जरूरत नहीं होती। ये अपने आप ही चार्ज होती रहती है। इसे चाहे जितने भी गहरे पानी में डुबो दिया जाए ये खराब नहीं होती है। ये घड़ी हमेशा चलती रहती है। इसमें कई फीचर मिलते हैं। ऐसा कोई फीचर नहीं जो इस घड़ी में न मिले। इस वजह से भी इसकी कीमत करोड़ों में पहुंच जाती है। बाकी इस तरह की घड़ियों पर टैक्स भी काफी लगता है।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.