Car
Car

Best Selling Car: भारत में एसयूवी और हैचबैक कारों की डिमांड ज्यादा होने के कारण पिछले तकरीबन एक साल से सेडान कारों की बिक्री कम हो गई है. हालांकि, एक ऐसी सेडान कार भी है, जिसके आगे बड़े-बड़े ब्रांड्स की एसयूवी व दूसरी कारें पानी मांगती नजर आ रही है.

पिछले एक महीने में इस कार ने बिक्री के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. मात्र सवा 6 लाख रुपए की इस कार को पिछले कई महीनों से बेस्ट सेलिंग सेडान का खिताब हासिल हुआ है. ओवरऑल बात करें तो टॉप 10 कारों की लिस्ट में यह कार 6ठे पायदान है. तो आइये जानते हैं कि मारुति की ये कौन सी कार है…

Best Selling Car:इस कार के सब हुए दीवाने

दरअसल, हम आज बात कर रहे हैं Maruti Suzuki Dzire की. यह पिछले कई महीनों से भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान कार बनी हुई है. नवंबर में भी इसकी 14,456 यूनिट्स कंपनी ने बेची हैं. पिछले साल नवंबर के मुकाबले इसने बिक्री में 76% की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है.

ये भी पढ़ें : अब बाइक के खर्चे में चलाओ कार, Maruti लेकर आई फ्लेक्स फ्यूल वाली नई WagonR

Maruti Suzuki Dzire की कीमत 6.24 लाख रुपये से शुरू होती है. इसका टॉप मॉडल 9.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक बिकता है. सबसे खास बात यह है कि इसमें पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी का ऑप्शन भी मिल जाता है. सीएनजी के साथ इसका माइलेज 31KM से ज्यादा का है.

Best Selling Car: दूसरी सेडान का बुरा हाल

वहीं दूसरी तरफ भारत में बिकने वाली दूसरी सेडान कारों का हाल बुरा है. दूसरे नंबर पर टाटा की सेडान Tata Tigor है, जिसकी पिछले महीने सिर्फ 4,301 यूनिट बिकीं. यानी डिजायर और टिगोर की बिक्री में करीब 10 हजार यूनिट्स का अंतर है. लिस्ट में तीसरे नंबर पर होंडा अमेज (Honda Amaze) है, जिसकी नवंबर में सिर्फ 3,890 यूनिट्स बिकीं.


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.