Placeholder canvas

अब बाइक के खर्चे में चलाओ कार, Maruti लेकर आई फ्लेक्स फ्यूल वाली नई WagonR

Flex Fuel WagonR: भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी फ्लेक्स फ्यूल पर चलने वाली WagonR से पर्दा हटा दिया है. बता दें कि फ्लेक्स फ्यूल को पेट्रोल और इथेनॉल के मिश्रण से तैयार किया जाता है. कंपनी ने एक इवेंट के दौरान अपनी इस कार को दुनिया के सामने पेश किया.

बता दें कि इसी साल केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने फ्लेक्स फ्यूल आधारित कारों को मार्केट में लांच करने पर जोर दिया था. इवेंट के दौरान खुद गडकरी ने मारुति की नई Flex Fuel WagonR से पर्दा हटाया.

दरअसल, मारुति ने अपनी Flex Fuel WagonR के प्रोटोटाइप मॉडल का दिल्ली में हुए SIAM (सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स) के एक इवेंट में अनावरण किया है. इस कार को E20 (जिस पेट्रोल में 20% इथेनॉल हो) और E85 (जिस पेट्रोल में 85% इथेनॉल हो) के बीच के इथेनॉल-पेट्रोल मिश्रण पर चलने के लिए डिज़ाइन किया गया है.

ये भी पढ़ें : अगर प्यारी है अपने बच्चो की जान तो Maruti कि इस कार में भूलकर भी ना बैठे, क्रैश टेस्ट में हुआ बेहद गंभीर खुलासा

क्या है Flex Fuel?

फ्लेक्स-फ्यूल को पेट्रोल-डीजल के विकल्प के रूप में देखा जा रहा है. यही वजह है कि इसे वैकल्पिक ईंधन भी कहा जाता है. यह पेट्रोल और इथेनॉल के मिश्रण से तैयार होता है. फ्लेक्स फ्यूल इंजन पूरी तरह से पेट्रोल या फिर इथेनॉल पर भी चलाया जा सकता है. Flex Fuel में पेट्रोल की मात्रा कम होने की वजह से प्रदूषण भी कम होगा.

मारुति ने बनाई Flex Fuel WagonR

Flex Fuel की टेक्नोलॉजी पर काम करते हुए मारुति ने नई Flex Fuel WagonR बना ली है. माना जा रहा है कि अगले एक या दो साल के भीतर यह कार आम जनता के लिए लॉन्च की जाएगी.

मारुति सुजुकी के अनुसार, वे इलेक्ट्रिक, हाइब्रिड इलेक्ट्रिक, सीएनजी, बायो-गैस, इथेनॉल, फ्लेक्स-फ्यूल समेत विभिन्न टेक्नोलॉजी पर काम कर रहे हैं. कंपनी ने पहले ही मार्च 2023 तक अपने सभी मॉडल्स को ई20 फ्यूल के अनुरूप बनाने की घोषणा कर दी है.

गडकरी ने गिनाए Flex Fuel के फायदे

कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि देश को अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में उतार-चढ़ाव से निपटने के लिये एक से अधिक ईंधन पर चलने वाली गाड़ियों (फ्लेक्स फ्यूल) और ई-वाहनों को बढ़ावा देने की जरूरत है. गडकरी ने कहा कि देश में 40 प्रतिशत प्रदूषण का कारण पेट्रोल और डीजल जैसे ईंधन हैं.