IMG 20220915 013003 800 x 400 pixel
IMG 20220915 013003 800 x 400 pixel

Amazon Great Indian Festival और Flipkart Big Billion Days सेल 23 सितंबर से शुरू हो रहे हैं. इस दौरान Amazon ने बताया कि सेल के दौरान विभिन्न कैटेगरी में 2,000 से ज्यादा प्रोडक्ट लॉन्च होंगे. बैंक ऑफर्स और आकर्षक डील्स के अलावा Amazon इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स और इंफ्लुएंसर्स की ओऱ से लाइवस्ट्रीम्स भी चलाएगी. वहीं Flipkart Big Billion Days सेल 23 से शुरू होकर 30 सितंबर तक चलेगी. इसमें लैपटॉप, मोबाइल, स्मार्टवॉच और अन्य प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट की पेशकश की जाएगी. इसमें मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे चुनिंदा महंगे प्रोडक्ट्स की ‘ओपन बॉक्स डिलीवरी’ भी होगी.

YouTube video

Amazon Great Indian Festival सेल में Apple, Sony, Xiaomi, LG और Samsung जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड नए प्रोडक्ट लॉन्च करेंगे. Prime मेंबर्स को डील्स, ऑफर्स और डिस्काउंट्स के लिए जल्द एक्सेस मिलेगा. कंपनी स्मॉल मीडियम बिजनेस (SMB) के प्रोडक्ट्स पर एमेजॉन लॉन्चपैड, एमेजॉन सहेली और एमेजॉन कारीगर जैसे प्रोग्राम्स के साथ डील्स की भी पेशकश करेगी.ग्राहकों के पास अमेज़न पर खरीदारी करने या सेल के दौरान अमेज़न पे ऐप के माध्यम से बिलों का भुगतान करने पर 7,500 रुपये तक के पुरस्कार जीतने का भी मौका होगा.

Flipkart Big Billion Days सेल में ग्राहक छूट के साथ कैशबैक का लाभ उठा सकेंगे और बिक्री के दौरान बाद में भुगतान कर सकेंगे. कुछ बैंक डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और ईएमआई लेनदेन पर 10 प्रतिशत की छूट दे रहे हैं. पेटीएम UPI और वॉलेट ट्रांजेक्शन पर 10 फीसदी की बचत दिया जा रहा है. Flipkart ने कहा, “ग्राहक फ्लिपकार्ट पे लेटर की सीमा को किसी अन्य प्रीपेड थर्ड-पार्टी विकल्प के साथ जोड़ सकते हैं. बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड धारकों के लिए नो कॉस्ट ईएमआई उपलब्ध होगी.इस सेल के दौरान कूपन रेन और ट्रेजर हंट जैसी गतिविधियां भी होंगी जो ग्राहकों को ऑफर प्रदान करेंगी.

इसके अलावा सेल के दौरान रोजाना सुबह 8 बजे, दोपहर 12 बजे और शाम 4 बजे ‘क्रेजी डील्स’ भी होंगी. Nothing Phone 1 और Google 6A को सेल के दौरान रियायती कीमतों पर बेचा जाएगा. Nothing Phone 1 कीमत 28,999 रुपये और Google Pixel 6a की कीमत 27,699 रुपये से शुरू होगी.

इस सप्ताह की शुरुआत में, Amazon ने त्योहारी सीजन से पहले भारत में नए विक्रेताओं के लिए शुल्क में 50 प्रतिशत की कटौती की घोषणा की. ये ग्राहक जीएसटी चालान पर 28 फीसदी तक की अतिरिक्त बचत कर सकेंगे. इसके अलावा, डेस्कटॉप, लैपटॉप, मॉनिटर, टीवी और कई अन्य उत्पादों की थोक खरीद पर अतिरिक्त 40 प्रतिशत की छूट मिलेगी.

 


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.