Pranav
Pranav

वैसे तो 3 साल की उम्र बच्चों के खेलने-कूदने और पढ़ने की होती है। लेकिन कुछ बच्चे इस उम्र में दूसरे बच्चों से कहीं ज्यादा एक्टिव होते हैं। एक ऐसा ही बच्चा है प्रणव घुड़े। प्रणव (Pranav Ghude) ने 3 साल की उम्र में ही यूट्यूब स्टार बन गया है। आप सोच रहे होंगे कि 3 साल का बच्चा भला कैसे यूट्यूब स्टार बन सकता है।

बता दें कि प्रणव घुड़े के यूट्यूब फॉलोअर्स (Pranav Ghude) देखकर आपके होश उड़ जाएंगे। सिर्फ 3 साल का बच्चा और 63K से ज्यादा सब्सक्राइबर और 45,618,285 व्यूज! है न चौकाने वाली बात।

प्रणव (YouTuber Pranav Ghude) पिछले 2 सालों यूट्यूब पर एक्टिव है। जानकार बताते हैं कि प्रणव का यूट्यूब चैनल पर उनकी मम्मी वीडियो शेयर करती हैं। और उसके वीडियो यूट्यूब पर इतने हिट हैं कि इनके व्यूज, लाइक्स वाकई हैरान कर देने वाले हैं।

YouTube video

YouTube video

YouTube video

प्रणव का यूट्यूब चैनल (Pranav Ghude Youtube Channel)

प्रणव का ‘लिटल गमी बीयर’ (Little Gummy Bear) के नाम से एक यू-ट्यूब चैनल है। इस पर प्रणव ने इस पर सैंकड़ों वीडियो अपलोड किए हैं, जिन्हें काफी पसंद किया गया है। ‘लिटल गमी बीयर’ चैनल के करीब 63 हजार सब्सक्राइबर हैं। उनके वीडियो को भी लाखों में ही व्यूज मिलते हैं।

2020 में सबसे पहला वीडियो (Little Gummy Bear)

प्रणव उत्तराखंड के नई टिहरी में रहता है और उसने 2020 में सबसे पहला वीडियो अपलोड किया था। प्रणव ने अपने फनी वीडियो और धार्मिक श्लोकों से हजारो लोगों को अपना फैन बनाया है।

YouTube video

Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.