सूबे के तीन मंत्रियों द्वारा शनिवार को ली जा रही पुलिस-प्रशासन व्यवस्था की समीक्षा बैठक में अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम प्रोटोकॉल न मिलने पर भड़क गए। मंत्रियों के सामने डीएम से कह डाला कि व्यवस्थित न हों तो बैठक में न बुलाएं।
सूबे के गन्ना विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण, समाज कल्याण मंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण, जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद शनिवार को जनपद के भ्रमण पर पहुंचे। करीब साढ़े 11 बजे तीनों मंत्रियों ने कलक्ट्रेट सभागार में बैठक शुरू की। जिसमें राज्यमंत्री अनूप प्रधान सहित जनपद के विधायक, एमएलसी सहित पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।
बैठक होने के कुछ ही देर बाद सांसद भी आ गए। सांसद ने मंत्रियों के बराबर कुर्सी न होने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि व्यवस्थित न हों तो बैठक में न बुलाएं, जहां बैठने का स्थान न हो, वहां जाने से क्या फायदा। सांसद ने डीएम सेल्वा कुमारी जे. से कहा कि प्रोटोकॉल की कॉपी दीजिएगा। इस पर गन्ना मंत्री ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि पंडित जी समय का भी ध्यान रखो, प्रोटोकॉल से क्या। इस पर सांसद ने कहा मंत्रीजी सम्मान से समझौता नहीं हो सकता। इस संबंध में सांसद ने बताया कि प्रोटोकॉल के बारे में अफसरों से वार्ता की जाएगी।
Discover more from Newzbulletin
Subscribe to get the latest posts sent to your email.