jssss
jssss

हर कोई समय के अनुसार ही अपना काम करना पसंद करता है. अमीर हो या गरीब, घर हो या ऑफिस हर जगह घड़ी की जरूरत पड़ती ही है. ऐसे में घड़ी को सही दिशा में लगाया जाना बेहद जरूरी है. वास्तु शास्त्र के अनुसार दीवार पर टंगी घड़ी हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव डालती है.

 

वास्तु शास्त्र के अनुसार घड़ी को घर या ऑफिस की पूर्वी, पश्चिमी या उत्तरी दिशा की दीवार पर लगाना शुभ होता है. क्‍योंकि ये दिशाएं घर में सकारात्‍मक ऊर्जा लाने का काम करती हैं और इन दिशाओं में घड़ी लगाने से हमारा समय अच्‍छा रहता है. इसके साथ ही साथ ही सारे काम भी बिना किसी बाधा के पूरे हो जाते हैं.

 

1- वास्तु(Vastu)शास्त्र में आज कुछ ऐसी दिशाएं हैं जहां पर घड़ी नहीं लगानी चाहिए. जिस तरह सही दिशा में घड़ी लगाने से अच्छे परिणाम मिलते हैं, उसी तरह गलत दिशा में घड़ी लगाने से नकारात्मक परिणाम मिलते हैं.

 

2- वास्तु(Vastu) शास्त्र के अनुसार घर या ऑफिस की दक्षिण दीवार पर घड़ी नहीं लगानी चाहिए. दक्षिण दिशा को यम की दिशा माना गया है और हिंदू शास्त्रों में यम को मृत्यु का देवता माना जाता है.

 

3- दक्षिण दिशा में घड़ी लगाने से व्यापार में रुकावटें आने लगती हैं और विकास की गाड़ी बीच में ही अटक जाती है. इसके साथ ही घर के लोगों पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.

 

4- वास्तु(Vastu) शास्त्र के अनुसार घड़ी को कभी भी दरवाजे के ऊपर नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करने से दरवाजे के नीचे से गुजरने वाले लोगों का समय खराब होने लगता है.

 

5- घर की दक्षिण दिशा के अलावा घर के मुख्य द्वार पर भी घड़ी नहीं लगानी चाहिए. इससे घर में अर्थिक परेशानियां उत्पन्न होने लगती है. इसलिए सही दिशा का चुनाव करना बहुत जरूरी है. क्योकि समय बताने वाली चीज ही गलत जगह पर लगी है तो परेशानियां तो घर का रास्ता देख लेंगी


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.