कई बार आपके साथ भी ऐसा हुआ ही होगा जब आप कभी अपनी गाड़ी लेकर निकलतेे हों और जल्दबाजी में अपना ड्राइविंग लाइसेंस घर पर ही भूल जाते हो। ऐसे में अगर ट्रैफिक पुलिस आपको रोक लें तो अपके हजारों रुपए तक के चालान को कटने से कोई भी नहीं रोक पाता हैं। लेकिन अब आपको इस चीज से छुटकारा मिल सकता हैं।
बिना ड्राइविंग लाइसेंस के भी नहीं कटेगा चालान
जी हां ऐसा हो सकता हैं, अब आप लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस के बिना भी गाड़ी चलाने पर कोई कुछ कह नहीं सकेगा। हालांकि इसके लिए आपकों एक दूसरे ऑप्शन को अपनाना होगा। इसके मुताबिक अगर आप किसी कारण से अपने ड्राइविंग लाइसेंस को रखना भूल गए हैं तो आपको अब आपका चालान नहीं काटा जाएगा बल्कि आप इस एक चीज से अपना चालान कटने से बचा सकते हो।
इसके लिए आपके पास स्मार्टफोन होना जरुरी हैं। अब आपको से तो पता ही हैं कि इन दिनों हर चीज टेक्नीकल तौर पर देखी जाती हैं। हर चीज डिजीटल हो गई हैं। ऐसे में अब तो आपको पर्स में कैश पैसे रखने की भी जरुरत नहीं होती हैं। आप अपने मोबाईल से ही अपने खर्चों को मेंटेन कर सकते हो।
इस चीज में रख सकते हैं डॉक्यूमेंट सेफ
अगर आप स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करते हैं तो आपने भी डिजीलॉकर ऐप का नाम सुना ही होगा। इस ऐप को आप अपने डाक्यूमेंट्स स्कैन करने के काम में ले सकते हैं। इस ऐप में आपके सभी डॉक्यूमेंट पूरी तरह से सुरक्षित रह सकते है। आपको इस ऐप के बारे में बता दें कि यह एक सरकारी मान्यता प्राप्त ऐप है जिस पर अब आप सरकारी डाक्यूमेंट्स को भी सुरक्षित रख सकते हैं।
लाइसेंस से लेकर गाड़ी के पेपर भी रहेंगे सुरक्षित
आप इसमें आधार कार्ड जन्म प्रमाण पत्र वोटर आईडी कार्ड के साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस और आपके वाहन संबंधित अन्य दस्तावेज भी इसमें सुरक्षित रख सकते हो। ऐसे में आप ड्राइविंग लाइसेंस की फिजिकल कॉपी ना होने पर भी इस ऐप में अपने लाइसेंस को दिखा सकते हैं।
Discover more from Newzbulletin
Subscribe to get the latest posts sent to your email.