2 रुपए का नोट कराएगा लाखों की कमाई
इस 2 रुपए के पुराने नोट को आप ऑनलाइन हो रहे ऑक्शन में बेच सकते हैं. लेकिन तब जब उसमें कोई खासियत है. (Rare Currency Notes) अगर आपकी तिजोरी ये कलेक्शन में ये शामिल है, तो आप इसे बाहर निकाल लीजिए. यहां हम आपको ऑनलाइन बेचकर लाखों पैसा कमाने की ट्रिक बताएंगे.
786 रुपए का लकी नोट
भारत सरकार की तरफ से कई नोटों का चलन बंद कर दिया गया है. (How to earn money from old rupee note) इन नोट्स में 1,2,5 और 10 रुपए के नोट शामिल हैं. इनमें ऐसी कई खासियत होती है, जो इन नोटों की शोभा बढ़ाता है. इसी के चलते इनकी मार्केट में लोगों के बीच काफी ज्यादा डिमांड है, जिसकी ऑनलाइन प्लेटफॉर्मस पर नीलामी की जाती है.
ये होनी चाहिए खासियत
खासियत के तौर पर इस 2 रुपए के नोट पर 786 लिखा होना चाहिए. 786 नोट को देख लोग काफी अच्छा दाम लगाते हैं. क्योंकि 786 नंबर को काफी शुभ भी माना जाता है. लोग इस नोट को लाखों में खरीदने को तैयार हो जाते हैं. इसके अलावा इस नोट का कलर पिंक होना चाहिए, जिस पर RBI के पूर्व गवर्नर मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) के सिग्नेचर होने चाहिए.
इसे सेल करने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आ इसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ईबे (Ebay) और क्लिक इंडिया (Click India) जैसी साइट्स पर बेच सकते हैं. यहां लोग अक्सर ऐसे लकी नोट्स (Lucky Notes) की तलाश करते हैं. क्लिक इंडिया (Click India) पर आप नोट को वाट्सऐप के जरिए भी सेल कर सकते हैं.