गर्मी की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में घरों में पंखा, कूलर चलने भी शुरू हो गए हैं। भरपूर वोल्टेज के बावजूद घर के पंखे ठीक से हवा (Fan air) नहीं दे रहे हैं। गर्मियों की शुरुआत होते ही ये समस्या आम है। आपको भी लगता है कि आपका पंखा कम हवा फेंक रहा है और बिजली की यूनिट बराबर खर्च हो रही हैं तो पंखे पर खास ध्यान देने की जरूरत है। हम एसी की सर्विस तो करा लेते हैं, लेकिन पंखे और कूलर आदि पर ध्यान नहीं देते हैं। इसलिए गर्मियों की शुरुआत में ही सभी इलेक्ट्रिक सामानों को दुरुस्त करना जरूरी है। आज हम आपको एक ऐसी स्पेशल ट्रिक के बारे में बता रहे हैं, जिससे न सिर्फ महज एक मिनट के भीतर पुराने पंखे की रफ्तार तेज (Fan speed high) कर सकते हैं, बल्कि इससे बिजली का बिल भी घटा ( How to reduce electricity)
अगर आपको लग रहा है कि आपका पुराना पंखा ठीक से हवा नहीं फेंक रहा है तो इससे परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप बिना किसी इलेक्ट्रिशियन के खुद ही अपने पंखे की स्पीड बढ़ा सकते हैं। इसमें आपका एक भी रुपया खर्च नहीं होगा। आज हम आपको एक ऐसा तरीका बता रहे हैं, जिसमें आप बिना कुछ खर्च किए पंखे की स्पीड बढ़ाने के साथ बिजली बिल (Electricity bill) भी कम कर पाएंगे। पंखा विशेषज्ञों के अनुसार, कोई भी पंखा कम दाब उत्पन्न करते हुए हवा को प्रवाहित करता है। ये प्रक्रिया हवा काे काटने और उसे एक दिशा में प्रवाहित करने का कार्य करती है। यही वजह है कि पंखे के ब्लेड के आगे के हिस्सा नुकीला और घुमावदार होता है।
पंखा, कूलर और एसी के ब्लोअर पर लागू होता है ये सिद्धांत
विशेषज्ञों का कहना है कि पंखे के ब्लेड हवा काे काट देते हैं, लेकिन धूल-मिट्टी के कण उसके नुकीले हिस्से पर परत बनकर जम जाते हैं। जैसे-जैसे धूल-मिट्टी पंखे की पंखुड़ियों के आगे के हिस्से पर जमा होती है, वैसे ही पंखा भारी चलता है। इस तरह पंखे को हवा काटने में परेशानी होती है और पंखे की मोटर पर लोड बढ़ना शुरू हो जाता है। इसी वजह से पंखे की रफ्तार धीमी हो जाती है। इसके साथ ही पंखे की मोटर पर लोड बढ़ने से बिजली की खपत भी बढ़ जाती है और बिजली बिल बढ़ जाता है। ये सिद्धांत सभी प्रकार के पंखों पर लागू है। चाहे वह छत का हाे, टेबिल फैन हो, कूलर हो या फिर एसी का ब्लोअर हो।
ऐसे बढ़ेगी हवा की रफ्तार और कम आएगा बिजली बिल
पंखे की रफ्तार बढ़ाने के लिए आपको किसी इलेक्ट्रिशियन की जरूरत नहीं है। आप खुद भी ये कार्य आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले पंखे के ब्लेड के आगे के हिस्से एक गीले कपड़े से साफ कीजिए। हालांकि ये ध्यान जरूर रखें की ब्लेड पर अतिरिक्त दबाव नहीं पड़े। दबाव पड़ने से ब्लेड मुड़ सकते हैं और उनका अलाइनमेंट खराब हो सकता है। इसलिए धीरे-धीरे ब्लेड को साफ करें। जब पंखे के ब्लेड पूरी तरफ साफ हो जाएं तो आप स्विच ऑन करने पर देखेंगे कि पंखे की रफ्तार बढ़ चुकी है। इसके साथ ही आवाज भी कम हो जाएगी। इस प्रक्रिया के तहत पंखे की मोटर पर कम लोड पड़ेगा और आपका बिजली बिल भी कम आएगा।
पढ़ें देश-विदेश की ख़बरें अब हिन्दी में (Hindi News)| Newzbulletin की ताजा खबरों के लिए हमें Google News पर फॉलो करें |