Placeholder canvas

Smart Phone में इस प्रोडक्ट को लगा लो, फिर स्विमिंग पूल के अंदर मोबाइल चला लो

स्मार्टफोन(Smart Phone) हो या फीचर फोन, पानी की सुरक्षा को लेकर हमेशा मन में एक डर बना रहता है. हालाँकि Apple और Samsung के(Smart Phone) प्रीमियम डिवाइस वाटरप्रूफ हैं, लेकिन उनकी एक सीमा है. ऐसे में बेमौसम बारिश को लेकर लोगों में काफी दहशत बना रहता है.

वहीं अचानक आई बारिश से फोन को बचाने का कोई रास्ता भी नहीं समझ आता है. मगर मार्केट में ऐसी तमाम प्रॉब्लम्स का सॉल्यूशन मौजूद है. इसके लिए आपको ज्यादा खर्च करने की भी जरुरत नहीं है.

IMG 20220915 013958 800 x 400 pixelआप अपने फोन(Smart Phone) को चंद रुपयों में ‘वाटरप्रूफ’ बना सकते हैं. जब तक आपका फोन इस कवर में है, आपको पानी की चिंता करने की जरूरत नहीं है. एक बजट उपयोगकर्ता के लिए आपने फ़ोन की सुरक्षा एक बड़ा बिंदु है. कई बार हमारा फोन एक्सीडेंट का शिकार हो जाता है. ऐसे में हम कुछ नहीं कर सकते, लेकिन कई स्थितियों से हम पहले से ही वाकिफ हैं.

यहां हम बात कर रहे हैं वाटरप्रूफ फोन(Smart Phone) पाउच की. सामान्य पाउच की तरह दिखने वाला यह प्रोडक्ट आपके फोन को पानी से बचा सकता है. इसके लिए आपको थोड़ी सी रकम खर्च करनी होगी. आप इस उत्पाद को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से आसानी से खरीद सकते हैं. ITIWIT का वाटरप्रूफ फोन पाउच 599 रुपये में आता है. वहीं, ट्रिबन के पाउच की कीमत 199 रुपये है.

ये पाउच आपको ब्रांड और क्वालिटी के हिसाब से अलग-अलग कीमत में मिल जाएंगे. इसमें आप अपना फोन और अन्य जरूरी कागजात डालकर आसानी से कैरी कर सकते हैं. चूंकि ये पाउच ज़िप लॉक के साथ आते हैं, जो एयरटाइट होते हैं, इसमें पानी नहीं जाता है.