IMG 06062022 142843 800 x 400 pixel
IMG 06062022 142843 800 x 400 pixel

क़िस्मत कब, कहां और कैसे बदल जाए कहा नहीं जा सकता. कुछ ऐसी ही कहानी है केरल के इस शख़्स की. पेशे से अबू धाबी के प्राइवेट शेफ़ ने संयुक्त अरब अमीरात की लॉटरी में 500,000 दिरहम (लगभग 1 करोड़) जीते.

Khaleej Times की एक रिपोर्ट के अनुसार, सैदाली कनन नामक ये शख़्स पिछले 24 साल से लगातार लॉटरी का टिकट ख़रीद रहा था. सबसे पहले इस शख़्स ने 1998 में लॉटरी का इनाम जीता और अब 24 साल बाद, 2022 में 500,000 दिरहम का इनाम जीता.

कनन ने बताया कि उनके कुछ दोस्तों ने उन्हें लॉटरी का टिकट ख़रीदने में मदद की. बीते 22 फरवरी को कनन ने लॉटरी का टिकट ख़रीदा था. अब वे उन्हीं दोस्तों के साथ लॉटरी में जीते पैसे बांटेंगे. कनन के दोस्त, अबुल मजीद ने बताया कि सारे दोस्त मिलकर सालों से लॉटरी का टिकट खरीद रहे हैं.

फरवरी 2022 में केरल की ही एक महिला ने अबू धाबी लॉटरी में 44.75 करोड़ रुपये जीते थे. लीना जलाल नामक इस महिला ने प्राइज़ मनी को बांटने और कुछ पैसे दान करने का निर्णय लिया था.


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.