IMG 01052022 195720 800 x 400 pixel
IMG 01052022 195720 800 x 400 pixel

सामुद्रिक शास्त्र में व्यक्ति के शरीर के तिलों के बारे में बताया गया है. पुरुषों और महिलाओं के तिलों की गणना अलग-अलग की जाती है. इन तिलों के आधार पर ही उनके स्वभाव और भविष्य को जाना जा सकता है. जहां पुरुषों के शरीर के तिल अलग संकेत देते हैं और महिलाओं के अलग. आज हम महिलाओं के शरीर पर दिखने वाले इन तिलों के बारे में जानेंगे, जो उनकी आर्थिक स्थिति के बारे में बताती हैं. महिला के चेहरे पर दिखने वाले तिल उनके भाग्यशाली होने और धनवान होने का प्रतीक हैं.

सामुद्रिक शास्त्र में व्यक्ति के शरीर की बनावट, अंगों की बनावट, रंग और शरीर के अलग-अलग हिस्सों में दिखने वाले तिलों की स्थिति भी उनकी पसंद-नपसंद के बारे में भी बताती है. चेहरे पर दिखने वाले ये तिल सिर्फ शुभ ही नहीं बल्कि अशुभ संकेत भी देते हैं. आइए जानते हैं चेहरे पर कौन सा तिल क्या राज बताता है.

महिलाओं के चेहरे पर दिखने वाले तिलों के संकेत

  1. चेहरे के दाएं तरफ तिल
    ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी महिला के चेहरे पर दाएं तरफ दिखने वाला तिल महिलाओं की आर्थिक स्थिति बयां करता है. इस तरह की महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. इन्हें जीवन के सभी सुख प्राप्त होते हैं. वहीं. चेहरे के बाईं तरफ तिल होने का अर्थ वैवाहिक गृहस्थ जीवन का सुखमय होना है.
  2. माथे के बीच में तिल
    ऐसा माना जाता है कि अगर किसी महिला के माथे के बीच में तिल है, तो ऐसी महिलाएं जीवन में खूब पैसा कमाती हैं. वहीं, इनके पास धन कमाने के खूब स्तोत्र होते हैं. इन लोगों को दूसरों से ज्यादा घुलना-मिलना पसंद नहीं होता. लेकिन घूमने की बहुत शैकीन होती हैं.
  3. गाल के बीच में तिल
    सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार गालों के बीचों-बीच तिल होने वाली महिलाएं बहुत भावुक प्रकृति की होती हैं. ये दूसरों को एकदम से प्रभावित कर देती हैं. वहीं, जिन महिलाओं के गालों के बीचों-बीच तिल होता है उनका भाग्य भी खूब साथ देता है.
  4. नाक पर तिल
    नाक पर तिल वाली महिलाओं को सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार शादी के बाद अपने कार्यों में बहुत सफलता हाथ लगती है. वहीं, इन लोगों के जीवन में कभी किसी चीज की कमी नहीं रहती.

Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.