IMG 24052022 204016 800 x 400 pixel
IMG 24052022 204016 800 x 400 pixel

घूमने का शौक रखने वाले लोग गर्मियों में अक्सर किसी यात्रा की योजना बनाते हैं। गर्मियों में बच्चों की छुट्टियां हो जाती हैं, ऐसे में बच्चे घूमने को लेकर उत्सुक होते हैं। वहीं गर्मियों के आलसी पूर्ण दिनों में लोग अपने दोस्तों के साथ एडवेंचर ट्रिप पर जाना पसंद करते हैं, ताकि रूटीन से अलग कुछ समय मौज मस्ती और दोस्तों व पार्टनर संग बिता सकें।

ऐसे में अगर आप भी इस महीने किसी ट्रिप पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो ऐसी जगह का सफर करें, जहां गर्मियों की छुट्टियां मनाने में आनंद आ जाए। न तो तापमान और न ही पैसे आपके मजेदार सफर में खलल डाल पाएं। भारत में कई सारे पर्यटन स्थल हैं, जहां लोग परिवार, बच्चे, दोस्तों या पार्टनर के साथ जा सकते हैं।

लेकिन मई की चिलचिलाती धूप और गर्मी के मौसम में घूमने के लिए परफेक्ट जगह की तलाश है, तो यहां आपको कुछ ट्रैवल आइडिया दिए जा रहे हैं। चलिए जानते हैं मई में कम पैसों में किन जगहों का सफर मजेदार हो सकता है।

मनाली, हिमाचल

गर्मियों के सीजन में आप हिमाचल प्रदेश के मनाली में जा सकते हैं। परिवार के साथ जाना हो या दोस्तों के साथ, मनाली का सफर पैसा वसूल होगा। मनाली में इस मौसम में बर्फबारी नहीं होती, लेकिन ठंडक रहती है। ऐसे में अगर आप खुद ड्राइव करके मनाली जाना चाहते हैं तो आपको यहां ड्राइविंग में दिक्कत नहीं होगी। मनाली में नग्गर किला, अर्जुन केव्स और सोलांग घाटी मुख्य आकर्षण हैं। बर्फ देखने का मन है तो सोलांग घाटी से होते हुए अटल टनल जाएं। वहां आपको पहाड़ों पर बर्फ मिलेगी और सफेद बर्फ की चादर में मस्ती करने को मिल जाएगा।

इसके अलावा मनाली में कई एडवेंचर स्पोर्ट्स का लुत्फ कम पैसों में उठा सकते हैं। ट्रेकिंग, राफ्टिंग, स्कीईंग, हाइकिंग, पैराग्लाइडिंग आदि करने को मिलेगा। आप दिल्ली से शिमला होते हुए मनाली बस से जा सकते हैं या फिर कुल्लू में एयरपोर्ट भी है। यहां आप 800 से 3000 तक में अच्छे होटल में कमरा बुक कर सकते हैं। एक हजार रुपये में चार-पांच लोग लंच या डिनर कर सकते हैं।

औली, उत्तराखंड

उत्तराखंड में स्थित औली भी कम बजट में मई महीने में घूमने लायक बेहतरीन जगह है। औली पूरे साल बर्फ की चादर से ढका रहता है। मई महीने में आपको यहां गर्म कपड़ों की जरूरत पड़ सकती है। औली स्की रिसोर्ट्स के लिए प्रसिद्ध है। औली में कई स्पोर्ट्स गतिविधियां जैसे आइस स्पोर्ट्स, रॉक क्लाइंबिंग का लुत्फ उठा सकते हैं। एडवेंचर के अलावा अगर आपको प्रकृति से प्यार है और सुकून भरी छुट्टियां मनानी है तो भी औली बेस्ट जगह है। औली सड़क मार्ग के जरिए जा सकते हैं। देहरादून में एयरपोर्ट भी है। यहां भी रहने और खाने-पीने का खर्च बजट में हो सकता है।

माउंट आबू, राजस्थान

राजस्थान भारतीय और विदेशी पर्यटकों के बीच लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। लेकिन राजस्थान के बड़े महलों, शाही रहन सहन से अलग कुछ अलग देखने की चाह है तो मई में राजस्थान में स्थित माउंट आबू जाएं। माउंट आबू राजस्थान का एकलौता हिल स्टेशन है। माउंट आबू ग्रेनाइट से बनी एक चोटी है। इसके चारो तरफ वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी का नजारा दिखता है। मई की चिलचिलाती धूप से बचने के लिए माउंट आबू बेहतरीन जगह है। माउंट आबू पहुंचने के लिए आबू रोड रेलवे स्टेशन है। राज्य परिवहन की बसे यहां से आपको आसानी से माउंट आबू पहुंचा सकती हैं।

पचमढ़ी, मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में एक ही हिल स्टेशन है, जिसका नाम पंचमढ़ी है। मध्य प्रदेश में मई के महीने में तापमान बढ़ जाता है। ऐसे में भीषण गर्मी के दिनों में आप पचमढ़ी का ट्रिप प्लान कर सकते हैं। पचमढ़ी सतपुड़ा के जंगलों के बीच स्थित है, जहां हरे-भरे पहाड़ और जंगल इस जगह की खूबसूरती को बढ़ा देते हैं। यहां आप ऐतिहासिक गुफाओं, चट्टानों पर की गई खूबसूरत कलाकारी और बेहतरीन झरनों का लुत्फ उठा सकते हैं। पचमढ़ी जाने के लिए ट्रेन और सड़क मार्ग दोनों का विकल्प मिलता है। पचमढ़ी से सबसे नजदीक रेलवे स्टेशन पिपरिया है। फ्लाइट से जाने के लिए आप भोपाल या जबलपुर एयरपोर्ट जा सकते हैं।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.