Placeholder canvas

बिजली कम करने के ये हैं आसान टिप्स, इनको आज़मा लो फिर फ्रिज, AC, कूलर दिल खोल के चलाओ

सर्दियों में कैसे भी आप अपनी बिजली का खर्च कम कर लेते हैं परंतु गर्मियों चाहकर भी कम नहीं हो पाता। अब गर्मियों का सीजन शरू हो रहा तो ऐसी, फ्रिज, कूलर और वाशिंग मशीन का इस्तेमाल बढ़ जाएगा और बिजली का बिल भी। इसका सीधा असर हमारी जेब पर भी पड़ता है पर आज हम आपको अनोखे टिप्स बताएंगे। ये टिप्स आप यदि फॉलो करेंगे तो आपका बिजली बिल 50 फीसदी तक कम हो सकता है। इसके लिए आपको अपनी सुविधा में कटौती भी नहीं करनी पड़ेगी। तो चलिए हम आपको बताते हैं वो आसान से टिप्स है कौन से..

सोलर पैनल 
भारत में सोलर पैनल के विकल्प के बारे में काफी कम लोग ही सोचते हैं। इससे अच्छा विकल्प क्या होगा कि भारत में महीने में 30 दिन धूप पड़ती है। इस धूप का इस्तेमाल करने से आपको किसने मना किया है? आप अपनी घर की छत पर सोलर पैनल लगवा सकते हैं। इसे केवल एक बार लगवाना है और इस्तेमाल बार बार करें। ये आपके बिजली बिल को काफी हद तक कम करेगा। आप अपने घर के मुताबिक सोलर पैनल लगवा सकते हैं।


LED लाइट लगाएं
LED लाइट रोशनी भी अधिक देगी और इससे बिजली खपत भी कम होती है। बाकी अप्लाइंसेज भी आप वही लें जो 5 रेटिंग के हो जिससे बिजली की खपत कम होगी और आउट्कम अधिक। इसके आलवा इन्फारेड सेंसर, मोशन सेंसर और डिमर जैसी चीजों का इस्तेमाल करेंगे तो बिजली खपत कम करने में आसानी होगी।

ऐसी को 24-25 डिग्री पर चलाएं
गर्मियों में ऐसी से अधिक सीलिंग और टेबल फैन का इस्तेमाल करें जोकि 30 पैसे प्रति घंटे के हिसाब से खर्च होते हैं। जबकि ऐसी की बात करें तो ये 10 रुपये प्रति घंटे के हिसाब से चलता है। अब आप खुद देखें आप कितनी बिजली बचा सकते हैं। यदि आपको एयरकंडीशन चलाना है तो 24 या 25 डिग्री पर चलाएं/ इससे एयर कन्डिशनर अधिक मात्रा में बिजली की खपत नहीं करता है। जिस कमरे में ऐसी चला रहे उस कमरे का दरवाजा भी बंद रखें।

फ्रिज के आसपास एयरफ्लो का रखें खास ख्याल
फ्रिज पर माइक्रोवेव जैसे सामान बिल्कुल न रखें। ऐसा करने से बिजली की खपत ज्यादा होती है। फ्रिज को सीधी धूप न पड़े इसका भी ख्याल रखें। फ्रिज के आसपास एयरफ्लो को पर्याप्त हो इसका खास ख्याल रखें। गर्म खाने को भी फ्रिज में रखने से पहले उसे ठंडा करें। कंप्यूटर और टीवी चलाने के बाद पावर ऑफ कर दें। फोन और कैमरा चार्जर इस्तेमाल करने के बाद उसको प्लग से निकाल दें क्योंकि ये प्लग में रहने पर बिजली की खपत करते हैं।