Placeholder canvas

महंगे Petrol की टेंशन खत्म, एक बार भरवाने पर 890 किलोमीटर चलेगी ये Motorcycle

हम आपको आज ऐसी जबरदस्त माइलेज वाली मोटरसाइकिल की जानकारी देंगे जो एकबार पेट्रोल की टंकी फुल करवाने पर दिल्ली से कश्मीर (श्रीनगर) तक की इतनी बड़ी दूरी को तय कर लेगी।

एक बार पेट्रोल भरवाने पर चलेगी 890 किलोमीटर

हम बात कर रहे हैं बजाज सीटी 100 (Bajaj CT 100) की जो अपने लॉन्च के बाद से ही भारत में सबसे अधिक बिकने वाली मोटरसाइकिलों में से एक रही है।

ARAI के अनुसार यह 89 kmpl की माइलेज देती है।

दिल्ली से श्नीनगर की दूरी 808 किलोमीटर है। इसका फ्यूल टैंक 10 लीटर का है। ऐसे में फ्यूल टैंक कैपेसिटी और माइलेज के अनुसार एकबार टैंक फुल कराने पर यह 890 किलोमीटर तक का सफर तक कर सकती है।

बजाज सीटी 100 कीमत

बजाज CT100 की ARAI के अनुसार माइलेज 89 kmpl है। यह 102 सीसी डीटीएसआई इंजन के साथ आती है

जो लगभग 8 एचपी पावर और 8.34 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी कीमत 53696 रुपए (एक्स-शोरूम) है।यह मोटरसाइक बेहद ही सिंपल और सरल डिजाइन के साथ आती है।

इसमें सिंगल-पीस सीट, हैलोजन लाइट, फुल बॉडी ग्राफिक्स, अलॉय व्हील्स और कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह बाजार में तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, रेड और ब्लू में आती है।

जिन बाइक का माइलेज ज्यादा होता है उनमें कम पावर का इंजन होता है।बजाज या दूसरी कंपनियों की जिन बाइक का माइलेज बेहतर है उनमें 100cc या उससे आसपास पावर वाला इंजन होता है।

इंजन का पावर कम होने से फ्यूल कंजप्शन कम होता है। जिसके चलते माइलेज बेहतर हो जाता है।