Placeholder canvas

डीज़ल पेट्रोल की टेंशन खत्म, टीचर ने बना दी सोलर पैनल से चलने वाली Car, पूर्व CM ने शेयर की PICS

कश्मीर के एक व्यक्ति ने एक कार को सोलर पावर्ड कार(Car) में बदल दिया है। इस कारनामे के बाद सोशल मीडिया पर इस व्यक्ति की जमकर तारीफ हो रही है। पेशे से टीचर इस शख्क की तारीफ खुद कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी की।

इस व्यक्ति का नाम बिलाल अहमद (Bilal Ahmed) है, जिन्होंने 11 साल की महनत और 16 लाख रुपये खर्च कर एक ऐसी कार(Car) तैयार की है, जो सोलर पैनल के जरिए चार्ज होती है। कार(Car) की तस्वीरें और वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।

कश्मीर के एक फोटो जर्नलिस्ट Basit Zargar ने अपने ट्विटर हैंडल (@basiitzargar) पर सोलर पावर्ड मॉडिफाइड इलेक्ट्रिक कार(Car) की कुछ तस्वीरें और एक वीडियो शेयर किया है। इस कार को बिलाल अहमद नाम के एक अध्यापक ने तैयार किया है, जो पेशे से इंजिनीयर भी हैं। तस्वीरों और वीडियो में कार(Car) का पूरा डिजाइन देखने को मिलता है।

इस कार(Car) में बोनट, बूट डोर, और रूफ हर जगह विशाल सोलर पैनल लगाए गए हैं, जिनके जरिए कार में लगा बैटरी पैक चार्ज होता है। हालांकि फिर भी, आपको ध्यान इसके दरवाजें खींचेंगे, क्योंकि इसमें दो गल-विंग स्टाइल दरवाजें लगे हैं, जो ऊपर की ओर खुलते हैं। ये टू-डोर, फोर-सीटर कार है। फिलहाल इस कार के पावरट्रेन की जानकारी शेयर नहीं की गई है।

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी शिक्षक की उपलब्धि के बारे में ट्वीट किया और लिखा, (अनुवादित) “#BackToTheFuture [की] #DeLorean स्टाइल के दरवाजों वाली सोलर कार। बेहद आकर्षक दिखती है।”

NDTV के मुताबिक, बिलाल दिव्यांगों के लिए भी लग्जरी कार बनाना चाहते थे, लेकिन आर्थिक दिक्कतों की वजह से वो ऐसा नहीं कर पाए। इसके बाद उन्होंने सोलर एनर्जी से चलने वाली इस कार को बनाने के बारे में सोचा। बिलाल ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और उन्होंने इस कार को बनाने में 11 साल तक मेहनत की है। निश्चित तौर पर यह कार(Car) कश्मीर के वातावरण के भी अनुकूल है। इलेक्ट्रिक होने के नाते यह शोर भी नहीं करती है, इसलिए इससे ध्वनि प्रदूषण भी नहीं होगा।