IMG 18042022 051700 800 x 400 pixel
IMG 18042022 051700 800 x 400 pixel

विश्व धरोहर दिवस (world heritage day) पर 18 अप्रैल को ताजमहल सहित आगरा किला, फतेहपुर सीकरी समेत सभी स्मारकों में सैलानियों की ऐंट्री फ्री रहेगी और इन स्मारकों पर कोई टिकट नहीं लगेगा। एएसआई ने सभी स्मारकों को सोमवार को नि:शुल्क प्रवेश का आदेश जारी कर दिया है। एडीए फतेहपुर सीकरी में भजन संध्या का आयोजन कर रहा है।

इसके अलावा लोगों को इन ऐतिहासिक धरोहरों के प्रति जागरुक करने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा 18 अप्रैल को सभी स्मारकों पर पर्यटकों को जागरुक करने वाले बैनर लगाए जाएंगे, जिनमें स्मारकों को न खुरचने, नाम न लिखने, पत्थरों को नुकसान न पहुंचाने की अपील की जाएगी।

आगरा विकास प्राधिकरण ने ताजमहल के पीछे यमुना पार महताब बाग के पास ताज व्यू प्वाइंट से हर शुक्रवार को टिकट से मुक्त कर दिया है। इसके साथ ही अन्य दिनों में लगने वाले शुल्क में भी कमी की है। व्यू प्वाइंट का टिकट शाम से रात तक 200 रुपये का था, जिसे घटाकर 50 रुपये कर दिया गया है।

आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि विश्व धरोहर दिवस पर ताज व्यू प्वाइंट को नि:शुल्क किया गया है। इस महीने 15, 22 और 29 अप्रैल को ताज व्यू प्वाइंट से नि:शुल्क दीदार किया जा सकेगा। महताब बाग स्थित ताज व्यू प्वाइंट से ताज बेहद करीब से दिखता है। 11 सीढ़ी पार्किंग से यहां तक पहुंचने के लिए पर्यटकों के लिए गोल्फ कार्ट भी संचालित होंगी।

एडीए द्वारा 18 अप्रैल को फतेहपुर सीकरी में फोटो प्रदर्शनी और बच्चों के लिए जागरूकता कार्यक्रम के अलावा भजन संध्या और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें भजन सम्राट अनूप जलोटा भक्ति धारा बहाएंगे।

एडीए उपाध्यक्ष डा. राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि सोमवार शाम 6:30 बजे से सीकरी के अनूप तालाब पर सूफी कलाम के साथ ओडिसी नृत्य की ग्रुप प्रस्तुति होगी। आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में गजल गायक सुधीर नारायन सूफी कलाम प्रस्तुत करेंगे। मधुमिता राउत ओडिसी नृत्य की प्रस्तुति देंगी। इसके बाद भजन सम्राट अनूप जलोटा के सुर गूंजेंगे।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.