sweee
sweee

किसी भी नई जगह पर जाना हो या गलती से रास्ता भटक गए हों, स्मार्टफोन के जमाने में गूगल मैप्स हमारी समस्याओं को चुटकियों में हल कर देता है, और हमें किसी और से रास्ता पूछने की जरूरत नहीं पड़ती है. बस इसमें अपना डेस्टिनेशन एड्रेस दर्ज करके इसके बताए रास्तों पर चलते रहना होता है.

लेकिन बहुत कम लोग यह जानते होंगे कि इसके एक फीचर का इस्तेमाल(Use) करके आप अपने वाहन के चालान होने से भी बच. इसमें एक ऐसा फीचर भी मिलता है जो आपके ओवरस्पीड होने की भी जानकारी देता है. आइए देखते हैं कैसे काम करता है Google Maps का यह फीचर.

मिलेगी स्पीड लिमिट

गूगल मैप्स में जोड़े गए एक नए फीचर की सहायता से आप जिस रोड पर चल रहे हैं उसपर वाहन चलाने की तय सीमा को भी जान सकते हैं. गूगल और भारत के ट्रैफिक अथॉरिटी के साझेदारी से ऐसा कर पाना संभव हो सका है. इस फीचर के उपयोग से आप सड़क पर तय गति से चलकर आप स्वयं सुरक्षित तो रहेंगे ही साथ ही चालान से भी बचे रहेंगे.

कैसे काम करता है यह फीचर

फिलहाल यह फीचर बेंगलुरु और चंडीगढ़ में काम करता है. हालांकि जल्द ही यह पूरे देश में भी काम करेगा. इस ऐप के जरिए यूजर्स यात्रा के दौरान अपनी गति को भी इसमें इनबिल्ड स्पीडोमीटर में देख सकते हैं, लेकिन इस फीचर को ऐप के सेटिंग में जाकर चालू किया जा सकता है, क्योंकि यह ऐप में डिफॉल्ट रूप से इनेबल नहीं होता.

Step 1: सबसे पहले अपने Android स्मार्टफोन पर Google Maps ओपन करें.
Step 2: फिर स्क्रीन के ऊपर राइट साइड के कोने में अपने प्रोफ़ाइल पर टैप करें.
Step 3: अब Settings पर टैप करें.
Step 4: फिर Navigation पर टैप करें.
Step 5: फिर नीचे स्क्रॉल करके ‘Speedometer’ को इनेबल कर दें.

इस फीचर को एक बार जब इनेबल करने के बाद अब आप जब भी Google Maps का इस्तेमाल(Use) करेंगे तब आपको स्क्रीन पर स्पीडोमीटर भी दिखाई देगा.


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.