IMG 07062022 101102 800 x 400 pixel
IMG 07062022 101102 800 x 400 pixel

चीन में एक बुलेट ट्रेन का ड्राइवर इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। दुर्भाग्य से इस ड्राइवर की दुर्घटना में मौत हो गई है। यह सब तब हुआ है जब चीन के एक प्रांत में भूस्खलन के कारण एक बुलेट ट्रेन पटरी से उतर गई। इस हादसे में ट्रेन ड्राइवर की मौत हो गई जबकि कम से कम सात यात्री घायल हो गए। लेकिन ड्राइवर ने पटरी पर उतरने के पांच सेकेंड के अंदर एमरजेंसी ब्रेक मार दी और ट्रेन जैसे ही रुकी उसकी मौत हो गई।

दरअसल, यह घटना चीन के दक्षिण-पश्चिमी गुइयांग प्रांत की है। चीनी मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक यहां से दक्षिणी प्रांत ग्वांगझाऊ की ओर जा रही बुलेट ट्रेन के दो डिब्बे रोंगजियांग स्टेशन पर अचानक हुए भूस्खलन के कारण पटरी से उतर गए। जैसे ही ड्राइवर को इसकी भनक लगी, उसने पांच सेकंड के भीतर आपातकालीन ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया।

वह ड्राइवर ट्रेन को रोकने और उस पर सवार 144 यात्रियों की जान बचाने में कामयाबी हासिल की, लेकिन उसकी खुद की जान चली गई। बताया जा रहा है कि ट्रेन की जिस जगह पर वह बैठा था उस जगह दुर्घटना का ज्यादा प्रभाव देखा गया। हादसे में ट्रेन के ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि 8 यात्रियों को चोट लगी है। ट्रेन का 7वां और 8वां डिब्बा पटरी से उतर गया। सभी घायल यात्रियों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया और ट्रेन पर सवार बाकी के 136 यात्रियों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया।

यह भी जताया गया है कि इस हादसे की जांच की जा रही है। बता दें ‘हाई स्पीड रेल नेटवर्क’ के मामले में चीन दुनिया में सबसे आगे है। यहां बुलेट ट्रेन के लिए करीब 40 हजार किलोमीटर ट्रैक बिछा हुआ है जिसपर ये ट्रेनें 300 किलोमीटर प्रतिघंटा से भी ज्यादा की रफ्तार से दौड़ती हैं। चीन में हर साल इन ट्रेनों पर लाखों लोग यात्रा करते हैं, और इन ट्रेनों का सुरक्षा रिकॉर्ड भी अच्छा रहा है।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.