kttttt
kttttt

हर रोज 24 घंटे में तकरीबन करोड़ ट्रेन की यात्रा करते हैं। अगर चार दोस्त भी कहीं घूमने जा रहे हों तो वे भी ट्रेन से ही जाना पसंद करेंगे। एक तो ट्रेन हमें अपनेपन का एहसास कराती है और साथ ही कम रुपयों में अच्छी यात्रा कराती है।

 

Indian Railways द्वारा ट्रेनों में सफर व स्टेशनों पर आने को लेकर भी रूल बनाए गए हैं। इनका सभी लोगों को पालन करना चाहिए। वहीं, बीते कुछ समय पहले रेलवे ने रात के सफर में यात्रा कर रहे लोगों के लिए कुछ बदलाव किए हैं।

 

New Rules खासतौर पर रात में सफर करने वाले यात्रियों पर लागू होंगे। railway board को यात्रियों से कुछ लोगों द्वारा रात में Mobile पर तेज आवाज में बात करने या संगीत सुनने की शिकायत मिलने के बाद यह कदम उठाया गया है।

 

बोर्ड ने निर्णय लिया है कि night travel के दौरान रात 10 बजे के बाद किसी भी यात्री को मोबाइल पर तेज आवाज में बात करने की अनुमति नहीं होगी और न ही वह तेज आवाज में संगीत सुन सकेगा।

 

यात्रियों की शिकायत मिलने पर ऐसे लोगों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। इसके बाद भी यदि ट्रेन में सो रहे यात्रियों को कोई परेशानी होती है तो इसकी जिम्मेदारी रेल प्रशासन की होगी।

 

स्टाफ को लेकर भी रेलवे की सख्ती
इसके अलावा तेज आवाज की शिकायत के अलावा लोग रात में लाइट जलाए जाने की भी शिकायत करते हैं। नए नियम के मुताबिक, रात के सफर में रात वाली लाइट को छोड़कर सभी लाइटें बंद रहेंगी। यात्रियों के सोने में किसी भी तरह का खलल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

 

ऐसा न करने पर कार्रवाई की जा सकती है, या जुर्माना देना पड़ सकता है। वहीं, रात में Checking Staff, RPF, Electrician, Catering Staff and Maintenance Staffशांति से काम करेगा। इसको लेकर भी आदेश जारी हुए हैं।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.