Placeholder canvas

इस बीयर को पीना सबके बस की बात नहीं, बीयर के शौकीन भी कर देंगे मना

आपने जैसा कि पढ़ा कि इस बीयर को पीने के लिए हिम्मत चाहिए तो वाकई इसके लिए आपको हिम्मत चाहिए ऐसा क्यों कह रहे इसलिए कि पहली बात तो यह की ये बीयर आपको भारत में आसानी से नहीं मिलेगी. अगर इस खबर को पढ़ने के बाद भी आपने इस बीयर को पीने की हिम्मत दिखाई तो हो सकता है इसके लिए आपको सिंगापुर का वीजा लेना पड़े.

ये तो आप जानते ही हैं कि सिंगापुर (Singapore) जाने के लिए भी आपको अच्छा खासा खर्च करना होगा. सिंगापुर जाने का खर्च उठाने के लिए भी आपको हिम्मत की जरूरत पड़ेगी. लेकिन सिर्फ खर्च करने ही हिम्मत काफी नहीं है, बल्कि इस बीयर को पीने की हिम्मत मायने रखती है

दुनियाभर में नई-नई तकनीकें खोजी जा रही हैं तो फिर बीयर इसमें पीछे क्यों रहे. सिंगापुर में एक बिल्कुल नए तरह का एक्सपेरिमेंट किया गया है. यह एक्सपेरिमेंट बीयर बनाने की तकनीक और अनुभव को अलग स्तर पर लेकर चला गया है. यहां न्यूब्रू बीयर की शुरुआत की गई है. अगर आपको इसके बारे में कुछ भी नहीं पता है तो यह आपको देखने में और पीने में बिल्कुल साधारण बीयर की तरह ही लगेगी. इसका टेस्ट किसी भी अन्य साधारण बीयर की तरह ही है.

इस बीयर को बनाने की प्रोसेस में एक जबरदस्त ट्विस्ट है. यह बीयर को न्यूवाटर (Newater) से बनाया गया है. अब आप सोच रहे होंगे कि यह न्यूवाटर क्या है. ये न्यूवाटर कुछ और नहीं बल्कि सिंगापुर के सीवेज वाटर और पेशाब (Urine) को साफ करके बनाया गया है. अब बताएं इस बीयर को पीने की हिम्मत दिखाएंगे? कहिए है न इस बीयर को पीने के लिए हिम्मत की जरूरत? वैसे निश्चिंत रहें पेशाब और सीवर वाटर को साफ करने के लिए बेहतरीन टेक्नोलॉजी और उच्च गुणवत्ता का खयाल रखा गया है. लेकिन इस बीयर को पीना सबके बस की बात नहीं है