IMG 18052022 165735 800 x 400 pixel 585x293 1
IMG 18052022 165735 800 x 400 pixel 585x293 1

रिलायन्स इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी(Mukesh Ambani) अपने बिजनेस को लगातार बढ़ाते रहते हैं। वो अपनी टीम के साथ मिलकर लगातार वो प्रयास करते हैं, जिनसे उनके बिजनेस में दिन-रात बढ़ोतरी देखी जाती है। क्या आप जानते हैं। मुकेश अंबानी(Mukesh Ambani) और उनके परिवार की सुरक्षा करने के लिए कितना खर्चा आता है l

उद्योगपति मुकेश अंबानी(Mukesh Ambani) को  Z प्लस सिक्युरिटी मिली हुई है। जिसका महीने का खर्चा 20 लाख रुपये है। ये खर्चा अंबानी खुद ही उठाते हैं। Z प्लस सुरक्षा होने के कारण मुकेश अंबानी(Mukesh Ambani) की सुरक्षा में एक समय पर 55 सुरक्षाकर्मी तैनात होते हैं। इनमें 10 एनएसजी और एसपीजी कमांडो के साथ अन्य पुलिसकर्मी भी होते हैं।

इस दमदार कार में सवारी करते हैं मुकेश अंबानी(Mukesh Ambani)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके पास 170 से ज्यादा कारें हैं। यही नहीं उनकी एक कार बीएमडब्ल्यू 760Li तो पूरी तरह से बुलेटप्रूफ है, जो उनको कड़ी सुरक्षा प्रदान करती है। इस कार की कीमत 8 करोड़ 50 लाख रुपये है। इस कार में लैपटॉप, टीवी स्क्रीन, कॉन्फ्रेंस सेंटर जैसी कई सुविधाएं मौजूद हैं। इसके अलावा उनके बास बेंटले, रोल्स रॉयस जैसी कई लग्जरी व महंगी गाड़ियां हैं।

नीता अंबानी को मिली है Y कैटेगरी की सुरक्षा

मुकेश अंबानी(Mukesh Ambani) की पत्नी नीता अंबानी को भी Y कैटेगरी की सिक्युरिटी दी गई है। हथियारों से लैस दस सीआरपीएफ कमांडो नीता की सुरक्षा में तैनात रहते हैं। नीता अंबानी देशभर में जहां भी जाती हैं, ये सिक्युरिटी गार्ड्स उनकी हिफाजत करते हैं।

अंबानी(Mukesh Ambani) की सुरक्षा को लेकर सुप्रीम में डाली थी याचिका

सुप्रीम कोर्ट ने रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी(Mukesh Ambani) व उनके परिवार से जेड प्लस सुरक्षा कवर वापस लेने की मांग करने वाली जनहित याचिका को खारिज कर दिया था।

जस्टिस अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली पीठ ने बॉम्बे हाईकोर्ट के दिसंबर, 2019 के आदेश के खिलाफ दायर याचिका को खारिज करते हुए कहा, किसी व्यक्ति पर खतरे की आशंका का आकलन व समीक्षा करना और इस पर फैसला लेना राज्य सरकार का काम है। यह याचिका हिमांशु अग्रवाल ने दायर की थी।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.