IMG 24062022 142528 800 x 400 pixel
IMG 24062022 142528 800 x 400 pixel

देश के पहले रीजनल रैपिड रेल का सफर करने वालों को अब इंतजार की घड़ियां नहीं देखनी होगी। आपको बता दें कि रीजनल रैपिड रेल को पटरी पर उतार दिया गया है।जल्द ही इसका संचालन गाजियाबाद के रास्ते दिल्ली के सराय काले खां से मेरठ के बीच किया जाएगा।

आपको बता दें कि सबसे पहले इसका ट्रायल दुहाई से साहिबाबाद के बीच किया जाएगा। जो कि अगस्त माह से दिसंबर के आखिर तक चलने की संभावना है।

रैपिड रेल के ट्रायल को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। एक बार ट्रायल सफल हो गया तो उसके बाद साल 2023 की शुरुआत से इन स्टेशनों के बीच ट्रेन का संचालन किया जाएगा।

आपको बता दें कि पहले चरण में दिल्ली से गाजियाबाद के बीच रैपिड रेल कॉरिडोर का कार्य तेजी से किया जा रहा है और इसे उम्मीद है कि जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।

ट्रेन की बोगियों के असेम्बल का काम पूरा-

बता दें कि गुजरात के सावली प्लांट से राजस्थान-हरियाणा होते हुए 6 बड़े ट्रेलर पर लादकर रेल की बोगियों को गाजियाबाद के दुहाई लाया गया है। इंजीनियरों की टीम ने सोमवार को पूरी ट्रेन को असेम्बल किया और इसके बाद पटरी पर खड़ा कर दिया।

बता दें कि इस ट्रेन के चलने से सिर्फ मेरठ ही नहीं बल्कि दिल्ली के लोगों का सफर भी आसान हो जाएगा। जहां पहले दिल्ली जाने में काफी अधिक समय लगता था वहीं अब 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली ट्रेन के माध्यम से कम समय में ही दिल्ली की यात्रा पूरी कर पाएंगे।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.