Mercedes Tractor Accident
Mercedes Tractor Accident

Road Accident: सोशल मीडिया पर मर्सिडीज बेंज कार (Mercedes Benz Car) और ट्रैक्टर (Tractor) की टक्कर का एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि मर्जिडीज बेंज से टकराने के बाद ट्रैक्टर के दो टुकड़े (Tractor Broke Into Two Parts) हो गए। यह घटना आंध्र प्रदेश में तिरुपति के पास चंद्रगिरी बाईपास रोड की बताई जा रही है।

रिपोर्ट में बताया गया कि यह हादसा (Mercedes Tractor Accident) उस वक्त हुआ जब विपरीत दिशा से आ रहा एक ट्रैक्टर रॉन्ग साइड में जा घुसा और मर्सिडीज बेंज को टक्कर मार दी। कथित तौर पर इस हादसे में ट्रैक्टर चालक को मामलू चोटें आई। जबकि कार सवार सुरक्षित हैं।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

इस एक्सीडेंट (Mercedes Tractor Accident) का वीडियो सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जा रहा है। ट्विटर पर यह क्लिप आईआईएस अधिकारी ने साझा किया और लिखा- मर्सिडीज से टक्कर के बाद दो हिस्सों में टूट गया ट्रैक्टर। घटना के बाद लोगों को ‘साइरस मित्री’ की याद आ गई। इस वीडियो को अब तक सैकड़ों व्यूज और कुछ लाइक्स मिल चुके हैं।

दो हिस्सों में बिखर गया ट्रैक्टर

इस 38 सेकंड के क्लिप में हम देख सकते हैं कि कुछ लोग एक्सीडेंट में मर्सिडीज बेंज कार के अगले हिस्से को काफी नुकसान पहुंचा है। जबकि ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो रखे हैं। जी हां, उसका इंजन वाला हिस्सा एक तरफ पड़ा है, जबकि ड्राइवर सीट वाला हिस्सा दूसरी तरफ। सड़क से वाहन आ जा रहे हैं और लोग वहीं खड़े होकर इस जोरदार टक्कर को समझने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं।

यह ब्भी पढ़ें: TATA Tiago EV: आज लॉन्च होगी देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, हर 1 KM में खुद होगी चार्ज

यूजर ने बताई ट्रैक्टर की खासियत…

इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा- स्वराज टैक्टर की यही खासियत है की टक्कर या ज्यादा खिचाव के बाद दो हिस्से में टूट जाता है कार की एक तरफ टूटा देख कर यही लगता है की टैक्टर मोड़ने की दिशा में होगा और सामने से तेज रफ्तार से आती मर्सडीज कन्फ्यूजन में दे मारी। वहीं अन्य यूजर्स ने मजबूती का नाम मर्सिडीज। कुछ ने लिखा कि भैया ये दीवार टूटती क्यों नहीं। और हां, कुछ ने पूछ लिया कि यह ट्रैक्टर किस कंपनी का है?

यहां देखें वायरल वीडियो…


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.