Placeholder canvas

लखनऊ-कानपुर का सफर अब 45 मिनट में होगा पूरा, NE6 के एलीवेटेड 6 लेन रोड पर फर्राटा भरेंगे वाहन

लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य शुरू होने में अभी और समय लगेगा। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के द्वारा इस एक्सप्रेस-वे को बनाने के लिए कवायद शुरू कर दी गई है। लखनऊ से कानपुर के बीच बनने वाले एनई छह का काम जून से जुलाई के बीच जमीन पर शुरू करने की तैयारी है।

आपको बता दें कि यह पहला ऐसा राजमार्ग होगा जहां एलिवेटेड रोड राष्ट्रीय राजमार्ग छह और नीचे राष्ट्रीय राजमार्ग 27 होगा। इस राजमार्ग पर एक ही रोड पर दो राष्ट्रीय राजमार्ग का लाभ यात्री उठा पाएंगे। इस राजमार्ग के निर्माण में लगभग जून से जुलाई तक का समय लग सकता है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण का लक्ष्य है कि साल 2024 तक इस एक्सप्रेस-वे को बनाकर तैयार कर लिया जाएगा।

एनएचएआइ अफसरों ने बताया कि आठ लेन के हिसाब से इसे डिजाइन किया गया है। शहीद पथ के निकट एनएच 27 से शुरू होकर बनी, कांठा, अमरसास को जोड़ने वाले और कानपुर के निकट एनएच 27 के जंक्शन को लखनऊ कानपुर एक्सप्रेस को नए राष्ट्रीय राजमार्ग एनई छह के नाम से जाना जाएगा।

लखनऊ से कानपुर जाने वाला एलीवेटेड रोड बनी के ऊपर से निकलते हुए करीब 18 किमी जाएगा, इसके बाद यह एलीवेटेड न होकर ग्रीन फिल्ड होकर निकलेगा।